सार
डबल डेकर बस और कार के बीच लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टक्कर हो गई। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि बहुत से लोग घायल भी हो गए हैं।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस हादसा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस बीते शनिवार देर रात हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 7 लोगों की मौत गई और 25 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया-"उल्टी दिशा से आ रहे कार से टक्कर लगने की वजह से दुर्घटना हुई। घटना रात के करीब पौने एक बजे के आस-पास हुई। नगालैंड नंबर वाली बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी तभी आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही कार से टकरा गई।
पुलिस के मुताबिक, कार चालक को नींद आ गई तभी गलत लेन में घुस गया और सामने से आ रही बस से टकरा गई। इस वजह से बस सड़क के किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। कई लोग हादसे के शिकार हो गए। बस में करीब 60 लोग सफर कर रहे थे। घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी बचे सुरक्षित लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम किया गया।
यूपी बीजेपी के नेताओं ने जताया दुख
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सड़क हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा-"जनपद इटावा अंतर्गत लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें।" इसके अलावा राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी दुख जाहिर किया।
ये भी पढ़ें: Breaking News: एमपी के सागर में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत