सार
यूपी के गाजियाबाद में मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा देखने को मिला है। इस बीच डॉक्टरों की दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की गई। मामले में पुलिस को भी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
गाजियाबाद: शालीमार गार्डन के स्पर्श अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के बाद युवक की मौत का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों की नाराजगी सामने आई। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को रखकर अस्पताल में हंगामा किया। इस बीच डॉक्टरों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। पुलिस के साथ भी कहासुनी हुई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा अस्पताल को सील कर दिया गया है। मामले को लेकर डॉक्टरों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी गई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पथरी की शिकायत के बाद युवक को ले जाया गया था अस्पताल
गौरतलब है कि पप्पू कॉलोनी में 30 वर्षीय रोहित अपनी पत्नी अंजू और बेटे यश के साथ में रहते थे। पप्पू एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे औ उनके पित्ताशय में पथरी की शिकायत थी। बीमार युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। युवक के भाई तरुण ने जानकारी दी कि तकरीबन 15 दिन पहले रोहित ऑपरेशन के लिए स्पर्श अस्पताल में भर्ती हुआ था। वहां ऑपरेशन के बाद उसकी छुट्टी कर दी गई। डॉक्टर ने इलाज के नाम पर एक लाख रुपए वसूल किए। हालांकि घर जाते ही उसके शरीर पर सूजन आ गई और चेहरा नीला होने लगा। जिसके बाद परिजन उसे लेकर फिर से अस्पताल पहुंचे।
मरीज के मौत के बाद परिजनों ने जमकर किया हंगामा
मरीज को देखकर डॉक्टर ने दोबारा से ऑपरेशन करने की सलाह दी और 70 हजार रुपए जमा करवाए। हालांकि ऑपरेशन के दौरान ही मरीज की मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि डॉक्टरों ने उन्हें मरीज की मौत के बारे में नहीं बताया और उसे वेंटीलेटर पर रख दिया। मंगलवार को उन्हें पता लगा कि रोहित की मौत हो गई है। इस बात को लेकर लोग आक्रोशित हो गए और स्टाफ और कॉलोनी के लोगों के साथ हाथापाई करने लगे। हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा अस्पताल को सील कर दिया गया। डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ाकर उनकी पिटाई की गई और इस बीच एक डॉक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण करने में इस दौरान काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।