- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 3 निकाह-4 लाशें और एक दरिंदा, रूह कंपा देगी आगरा की यह स्क्रिप्टेड मर्डर स्टोरी
3 निकाह-4 लाशें और एक दरिंदा, रूह कंपा देगी आगरा की यह स्क्रिप्टेड मर्डर स्टोरी
UP के आगरा में तीसरा निकाह करने वाले शख्स ने 4 माह की गर्भवती पत्नी और मासूम बेटी की मंगलवार की रात बेरहमी से हत्या कर दी। तीन दिन बाद घर से बदबू आने पर राज खुला।
- FB
- TW
- Linkdin
)
आगरा में दिल दहला देने वाला डबल मर्डर
UP के आगरा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी और 8 साल की सौतेली बेटी की 8 अप्रैल को निर्मम हत्या कर दी। मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का है, जहां 35 वर्षीय शबीना और उसकी बेटी इनाया के शव उनके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। हैरानी की बात ये है कि आरोपी अब्दुल रशीद ने महज पांच महीने पहले शबीना से तीसरा निकाह किया था और अब वह घटना के बाद से फरार है।
तीन दिन पुराने मिले शव, कमरे में थी बदबू
घटना की जानकारी मंगलवार रात को तब सामने आई जब इलाके में रहने वाले लोगों ने घर से आ रही तेज दुर्गंध की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था। पुलिस ने जब ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो एक कमरे में कंबल में लिपटे दो शव बरामद हुए। शव सड़ चुके थे और उनके चेहरे व गले पर गहरे चोट के निशान थे।
चार महीने की गर्भवती थी शबीना, बेटी पहले पति से थी
जानकारी के मुताबिक, शबीना चार महीने की गर्भवती थी। उसकी बेटी इनाया उसकी पहली शादी से थी, जिसे वह साथ लेकर अपने तीसरे पति अब्दुल रशीद के घर आई थी। रशीद, जो कि मार्बल कारीगर है, ने शबीना से 8 नवंबर 2024 को निकाह किया था। परिजनों ने बताया कि शबीना अक्सर अब्दुल द्वारा की जा रही मारपीट और प्रताड़ना को लेकर परेशान रहती थी।
फोन कॉल के बाद गायब हो गई थी शबीना
शबीना की बहन शबनम ने बताया कि आखिरी बार शनिवार शाम शबीना से फोन पर बात हुई थी। उसने बताया कि वह परेशान है और पति से झगड़ा हुआ है। इसके बाद से शबीना का फोन बंद आ रहा था।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी फर्जी शिकायत
आशंका जताई जा रही है कि अब्दुल रशीद ने हत्या की साजिश पहले से रची थी। वह मुख्यमंत्री पोर्टल IGRS पर अपनी ही पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुका था, जिसमें उसने झूठे आरोप लगाए और जानबूझकर गलत मोबाइल नंबर लिखा ताकि पुलिस भ्रमित हो जाए। पुलिस का मानना है कि अब्दुल ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए यह योजना बनाई थी।
दोस्त की कॉल और पड़ोसियों की सूचना से खुला राज
मंगलवार रात अब्दुल के एक परिचित ने मृतका के परिवार को कॉल कर उसकी लोकेशन के बारे में जानकारी ली। इसके कुछ देर बाद ही पड़ोसियों ने दुर्गंध की जानकारी पुलिस को दी। जांच में सामने आया कि अब्दुल के घर पर रविवार से ही ताला लगा हुआ था, और पड़ोसी यही समझ रहे थे कि परिवार कहीं बाहर गया है।
FIR दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने शबीना के पिता इसरार की तहरीर पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के अनुसार, यह हत्या घरेलू विवाद का परिणाम लग रही है।
पहली पत्नी से विवाद, दूसरी पत्नी की संदिग्ध मौत
जानकारी के अनुसार, अब्दुल की पहली पत्नी से संबंध खराब थे और उसकी दूसरी पत्नी की भी संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है। अब तीसरी पत्नी और बेटी की हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।