सार
यूपी के जिले आगरा में शनिवार को मंडोला कलर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। उसके थोड़ी देर बाद आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसकी वजह से आसपास के मकानों में दरारें आ गई है।
आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में शनिवार को मंडोला कलर फैक्ट्री में भयावह हादसा हो गया। दरअसल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई और थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। इसकी वजह से आस-पास के घरों में भी दरारें आ गईं। आनन-फानन में उन सभी को खाली कराया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि फैक्ट्री घनी बस्ती में है। जिसकी वजह से फायर ब्रिगेड को भी पहुंचने में दिक्कत आई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंदर रखे केमिकल के सिलेंडर फटने से धमाकों की आवाज दो किलोमीटर तक सुनाई दी।
साढ़े तीन बजे आग पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के मंटोला के टीला नंदराम का है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शनिवार को करीब एक बजे फैक्ट्री से धुआं उठने लगा। इस कारणवश जब लोग अंदर पहुंचे तो वहां 4 लोग फंसे हुए थे। हादसे में एक कर्मचारी झुलस गया था, जिसको अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। वहीं तीन अन्य लोग भी फंसे थे तो उनको भी रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया। फैक्ट्री में करीब साढ़े तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया।
धमाके की आवाज सुनकर लोग गए सहम
स्थानीय लोगों का कहना यह भी है कि आर टावर के पास में स्थित अरजन कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई है। सभी व्यापारी दौड़-दौड़कर अपने सामान को बचाने के लिए पहुंचे मगर धमाकों की आवाज से सभी सहम गए। फैक्ट्री में लगी आग और धमाकों के चलते आस-पास के मकानों में दरार आ गई हैं। भयावह आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां जुटी हैं। इसके अलावा घटना में गोदाम में खड़ी दो सफारी जलकर राख हो गई है।