आगरा से सामने आया अजीब मामला, जहां सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने पति पर छोटी इच्छाएं पूरी न करने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की। पति ने फिजूलखर्ची का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों को काउंसलिंग भेजा।
आगरा। रिश्तों में दरार कभी बड़े आरोपों से नहीं, बल्कि छोटी-छोटी बातों से भी गहरी हो जाती है—इस कहावत को सच करता एक हैरान करने वाला मामला आगरा से सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर अपने ही पति की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। आरोप कोई संगीन अपराध का नहीं, बल्कि ऐसी घरेलू अपेक्षाओं का है, जिसने पति-पत्नी के रिश्ते को तनाव की कगार पर ला खड़ा किया है।
‘मेरी छोटी इच्छाएं भी पूरी नहीं करता’- पत्नी का आरोप
पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसका पति उसके प्रति संवेदनशील नहीं है। वह लंबे समय से सोने की चेन की मांग कर रही है, लेकिन पति टालमटोल करता रहा। आरोप है कि पति न सिर्फ उसकी इच्छाओं को अनदेखा करता है, बल्कि छोटी जरूरतों को लेकर भी अक्सर झगड़ा करता है, जिससे उसे मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
दोनों सरकारी टीचर, फिर भी बढ़ा वैवाहिक तनाव
खास बात यह है कि पति-पत्नी दोनों ही सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और आर्थिक रूप से सक्षम माने जाते हैं। बावजूद इसके घरेलू मांगों और आपसी अपेक्षाओं ने उनके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा कर दी। पत्नी ने पुलिस से पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग तक कर डाली।
पति की सफाई: फिजूलखर्ची से बिगड़ रहा रिश्ता
पत्नी के आरोपों पर पति ने भी अपनी बात रखी। उसने कहा कि दोनों की सैलरी ठीक है, लेकिन पत्नी का खर्च करने का तरीका सही नहीं है। वह फिजूलखर्ची करती है और सामान्य नोंकझोंक पर भी पुलिस कार्रवाई की धमकी देती है। पति का कहना है कि बेवजह की जिद और दबाव के कारण रिश्ते में तनाव बढ़ रहा है, जबकि परिवार में कोई अन्य बड़ा विवाद नहीं है।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, काउंसलिंग का रास्ता चुना
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया और दोनों को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया। यहां काउंसलर की निगरानी में पति-पत्नी की काउंसलिंग की जा रही है, ताकि आपसी संवाद के जरिए विवाद को सुलझाया जा सके।
यह भी पढ़ें: ढोल-नगाड़ों और जयघोष के बीच पंकज चौधरी को मिली UP भाजपा की कमान, 2027 चुनाव की रणनीति तय
