Akhilesh Yadav news : यूपी के एक्स सीएम अखिलेश यादव सिख वाले गेटअप में नजर आए। यह पहली मौका था जब उन्होंने सरदारों वाली लाल रंग की पगड़ी पहन रखी थी। वहीं दूसरी तस्वीर में वह सिख समाज के साथ तलवाल पकड़े भी नजर आए।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख्य अखिलेश यादव का नया लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसको लेकर यूजर भी कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इस लुक में अखिलेश यादव सिख वाले गेटअप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान सरदारों वाली लाल कलर की पगड़ी पहनी। तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह हाथ में तलवार लिए नजर आ रहे हैं। जिसमें सिख समाज के लोग नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह पहला मौका है जब उन्होंने सिखों वाली पगड़ी पहनी है।

नेपाल की तरह यूपी में होगा बदलाव

अखिलेश यादव ने कार्यक्रम के दौरान कहा-लाल पगड़ी खुशी के समय पहनाई जाती है। अब हमारे पास खुशी आने वाली है, यूपी में सपा सरकार बनने वाली है। उन्होंने नेपाल का उदहारण देते हुए कहा-अगर वोट की डकैती होगी तो पड़ोसी देश नेपाल की तरह यूपी की जनता भी सड़क पर दिखाई देगी और यहां भी परिवर्तन होगा।

“अमेरिका जैसे देश को हम नहीं छोड़ सकते” India-US relations पर क्या बोले Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव ने सिख समाज के साथ लिए संकल्प

अखिलेश यादव ने एक्स पर सरदार वाले गेटअप की तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने पोस्ट के जरिए कहा- सिख समाज ने सदैव श्रम, शौर्य, समर्पण, सेवा, सहयोग, सहायता, सहृदयता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। खेती-किसानी से काम-कारोबार और खेलों तक हम हर क्षेत्र में उनकी अपेक्षाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति का संकल्प लेते हैं।

भारत में भी हो सकता है? Akhilesh Yadav का चौंकाने वाला बयान

Scroll to load tweet…