सार

Aligarh love affair: अलीगढ़ में दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया! पता चला है कि उसने पहले भी एक महिला को भगाया था। शादी से पहले इस घटना ने सबको चौंका दिया है।

Aligarh Unique Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अनोखी और चौंकाने वाली प्रेम कहानी का पर्दाफाश हुआ है। अपनी होने वाली सास के साथ फरार होने वाला दामाद राहुल कोई नया खिलाड़ी नहीं है, बल्कि पहले भी ऐसा ही कारनामा कर चुका है। पुलिस जांच में सामने आया है कि राहुल एक साल पहले पड़ोस की एक महिला को भी भगाकर ले गया था, पर तब मामले को दबा दिया गया था। अब जब उसने दोबारा वैसा ही किया, तो उसकी हरकतें सार्वजनिक हो गईं।

करीब एक साल पहले राहुल अपने गांव के पास की एक महिला को लेकर फरार हो गया था। दोनों लगभग दो महीने तक साथ रहे, फिर लौट आए। लेकिन बदनामी के डर से किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की। अब जब राहुल अपनी होने वाली सास सपना को लेकर भागा, तब जाकर यह पुराना राज भी बाहर आया।

शादी से 9 दिन पहले दुल्हन की मां के साथ फरार हुआ दूल्हा

राहुल की शादी सपना की 18 वर्षीय बेटी से 16 अप्रैल को होनी थी। शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं, कार्ड तक छप चुके थे। लेकिन 6 अप्रैल को राहुल और उसकी होने वाली सास सपना एकसाथ गायब हो गए। इस हरकत से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में भी चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।

सपना के पति जितेन्द्र ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सपना घर से साढ़े पांच लाख रुपये के सोने के गहने और साढ़े तीन लाख रुपये नकद लेकर भागी है। जितेन्द्र ने पुलिस से साफ कहा कि अब उसका पत्नी से कोई रिश्ता नहीं है और वह सिर्फ अपना सामान वापस चाहता है।

राहुल का जीजा पुलिस हिरासत में, दोस्तों पर शक

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि राहुल को भगाने में उसके दोस्तों का भी हाथ हो सकता है। पुलिस ने राहुल के एक जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। वहीं गांव के लोग और राहुल के परिजन इस मामले में सपना को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रात को लौटा पति, बिस्तर पर पत्नी का देखा ऐसा नजारा कि काट डाले गुप्तांग – पूरा मोहल्ला सन्न!