Viral Ambulance Video UP : गोंडा में एंबुलेंस चालक ने चलती वैन से युवक का शव सड़क पर फेंका, शव स्ट्रेचर समेत 100 मीटर तक घिसटता रहा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, परिजन आक्रोशित, पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार किए, जांच जारी है।

Gonda Ambulance Incident Video : एक तरफ जहां परिवार अपने मृत परिजन को सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार के लिए घर ला रहा था, वहीं दूसरी ओर एंबुलेंस चालक की हैरान कर देने वाली हरकत ने न सिर्फ मानवता को झकझोर कर रख दिया, बल्कि पूरे गांव को आक्रोश में भी ला दिया। सोमवार को गोंडा जिले के बालपुर कस्बे के पास एक एंबुलेंस चालक ने युवक का शव चलती वैन से सड़क पर गिरा दिया और मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

तेज रफ्तार एंबुलेंस, चिल्लाते लोग और सड़क पर घिसटता शव

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एंबुलेंस चालक भीड़ को चीरते हुए वैन को तेजी से भगाता है, पीछे लोग चिल्लाते हुए दौड़ते हैं लेकिन चालक रुकता नहीं। इसी दौरान, वैन में सवार कर्मी स्ट्रेचर पर रखे शव को आधा बाहर लटकाते हैं, जो कुछ ही पलों बाद सड़क पर गिर जाता है। शव स्ट्रेचर समेत लगभग 100 मीटर तक सड़क पर घिसटता रहता है। इस अमानवीय व्यवहार के बाद चालक मौके से फरार हो गया। आक्रोशित परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रखकर धरना शुरू कर दिया। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: UP: छेड़खानी कर भाग रहा था, पुलिस ने मारी गोली... अस्पताल में बोला-अब कभी नहीं करूंगा

कौन था मृतक, क्या थी घटना की पृष्ठभूमि?

यह मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के बालपुर जाट गांव का है। मृतक का नाम ह्रदयलाल बताया गया है। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति से उधार लिए ₹200 को लेकर ह्रदयलाल की पिटाई कर दी गई थी। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुआ और लखनऊ मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा था, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।

परिजन शव को एंबुलेंस में लेकर गांव लौट रहे थे, लेकिन जब गांव में लोग इकट्ठा हुए और भीड़ बढ़ी, तो चालक ने वैन की गति बढ़ा दी और शव को रास्ते में गिराकर भाग गया।

FIR दर्ज, चार आरोपी गिरफ्तार

मृतक के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और सभी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

पुलिस का दावा: परिजनों ने बहकावे में आकर किया शव गिराने का प्रयास

सीओ नगर आनंद राय ने बयान जारी करते हुए बताया कि, “एक अगस्त को हुई मारपीट की घटना के बाद ह्रदयलाल की मौत हुई। शव को गांव लाया जा रहा था, लेकिन वैन में मौजूद परिजन कुछ लोगों के बहकावे में आकर सड़क जाम करने की नीयत से शव को गिराने की कोशिश में शामिल हुए। पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर शव को दूसरे वाहन में रखवाया और सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार के लिए भेजा।”

यह भी पढ़ें: Lucknow में Navy Officer की पत्नी की रहस्यमयी मौत! Murder या Suicide?