सार

यूपी के अमरोहा में डीजे पर डांस को लेकर गांव के दो वर्गों में विवाद देखने को मिला। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। वहीं इस बीच गांव में फोर्स की तैनाती भी की गई है।

अमरोहा: नौगांवा सादात थाना इलाके के गांव जब्दी में कुआं पूजन के बाद डीजे पर डांस कर रहे युवकों ने दूसरे वर्ग के लोगों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से मारपीट की। घटना में तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पुहंची पुलिस ने बिगड़े हालात को संभाला। इस पूरी घटना के बाद ग्रामीणों ने डर का माहौल भी देखा जा रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई है।

नामकरण संस्कार के बीच कुआं पूजन के दौरान हुआ विवाद

मामला दो वर्गों से जुड़ा होने के चलते संप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने दूसरे वर्ग के 5 भाइयों समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना को लेकर सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि जब्दी गांव में किसान कांता का परिवार रहता है। उनके परिवार में ही बुधवार को बच्चों का नामकरण संस्कार रखा गया था। शाम को कुआं पूजन के समय परिवार के लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी बीच दूसरे वर्ग के लोगों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों और सरिया से हुई मारपीट में सोनू, निक्की और छोटू घायल हो गए। घटना के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला।

गांव में तैनात की गई फोर्स

मामले की सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर संत कुमार फोर्स के साथ में मौके पर पहुंचे। सीओ की ओर से जानकारी दी गई कि गांव में ही रहने वाले कलुआ, कासिम, खुर्शीद, आरिफ, पपड़, शाहनवाज और फारुख के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तार के लिए टीमों को लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि गांव में शांति व्यवस्था बहाल रहे इसके लिए फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है। इस घटना के बाद गांव के लोगों ने दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है। वहीं पुलिस मारपीट के मामले में ग्रामीणों से पूछताछ भी कर रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी हाल में आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा।