सार

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में चौथी बेटी के जन्म पर गुस्से में आकर एक पिता ने नवजात बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला। आरोपी बबलू दिवाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां चौथी बेटी के जन्म पर गुस्से में आकर एक पिता ने अपनी नवजात बच्ची को ही जमीन पर पटककर मार डाला। यह क्रूर घटना रविवार को एक गांव में हुई, जब 30 वर्षीय बबलू दिवाकर नशे में था।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी पिता ने पुलिस के सामने कुबूला जुर्म

इटावा के SSP संजय कुमार वर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी देते हुए बताया कि बबलू दिवाकर अपनी पिछली संतान के रूप में बेटे की उम्मीद कर रहा था, लेकिन जब चौथी बार भी उसकी पत्नी ने बेटी काे जन्म दिया, तो वह अपना आपा खो बैठा। उसकी पहली शादी से दो बेटियां थीं, जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। दूसरी शादी के बाद भी पहली संतान बेटी ही थी और पिछले महीने उसकी चौथी बेटी का जन्म हुआ था।

 

 

नशे की हालत में पत्नी की गोद से बच्ची को छीना

पुलिस के अनुसार बीते रविवार को अपने माता-पिता के साथ बहस के दौरान बबलू दिवाकर ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की गोद से नवजात बच्ची को छीन लिया और उसे जमीन पर पटक दिया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई।

आरोपी पति के खिलाफ महिला ने लिखाई एफआईआर

इस घटना के बाद बबलू की पत्नी दीपू दिवाकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर बबलू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। गुरुवार को बबलू दिवाकर को इलाकाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बब्लू ने स्वीकार किया कि उसे बेटे की चाहत थी, लेकिन जब चौथी बेटी पैदा हुई तभी से वह डिस्टर्ब था। उस दिन गुस्से में आकर उसने अपनी नवजात बच्ची को पत्नी की गोद से छीनकर जमीन पर पटक दिया।

 

ये भी पढ़ें...

एमिटी यूनिवर्सिटी में अचानक चीखने लगे छात्र, वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर

CM योगी आदित्यनाथ ने दुर्लभ पुंगनूर गाय को दुलार कर खिलाया गुड़