योगी सरकार ने अटल आवासीय विद्यालयों की 360° लाइव मॉनिटरिंग के लिए अटल कमांड सेंटर शुरू किया है। सीसीटीवी नेटवर्क, क्यूआर अटेंडेंस और एकेडमिक एनालिसिस सिस्टम के साथ यह केंद्र सुरक्षा, पारदर्शिता और शिक्षा गुणवत्ता को नई ऊंचाई दे रहा है।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था तेजी से आधुनिक तकनीक के साथ एकीकृत की जा रही है। इसी दिशा में बड़ा कदम है अटल आवासीय विद्यालयों की निगरानी के लिए बनाया गया अत्याधुनिक 'अटल कमांड सेंटर', जो लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय में संचालित है। यह कमांड सेंटर प्रदेश के सभी 18 जनपदों में स्थापित अटल आवासीय विद्यालयों की 360 डिग्री लाइव मॉनिटरिंग कर रहा है। यह मॉडल शिक्षा मॉनिटरिंग का एक राष्ट्रीय उदाहरण बन चुका है।

अटल आवासीय विद्यालयों की हर गतिविधि रियल टाइम में निगरानी

अटल आवासीय विद्यालय संगठन की महानिदेशक एवं बोर्ड सचिव पूजा यादव के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में 203 हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को ऐसे व्यवस्थित किया गया है कि कैंपस में कहीं भी ब्लाइंड स्पॉट न रहे। चौबीसों घंटे चलने वाली इस लाइव व्यवस्था के कारण विद्यालय की हर गतिविधि रियल टाइम में देखी जा सकती है। इससे सुरक्षा, पारदर्शिता और अनुशासन—तीनों में सुधार हुआ है।

डेली अटेंडेंस, स्टाफ उपस्थिति और अकाउंट मैनेजमेंट का डिजिटल सिस्टम

कमांड सेंटर केवल सुरक्षा मॉनिटरिंग तक सीमित नहीं है। यहां से विद्यालयों की कई प्रशासनिक और संचालन संबंधी गतिविधियां भी डिजिटल तरीके से मॉनिटर की जाती हैं।

  • डेली अटेंडेंस मॉनिटरिंग
  • स्टाफ उपस्थिति प्रणाली
  • अकाउंट मैनेजमेंट

इसके लिए विद्यालयों में क्यूआर कोड आधारित उपस्थिति सिस्टम लागू किया गया है। क्यूआर कोड स्कैन करते ही उपस्थिति दर्ज हो जाती है, जिससे पारदर्शिता बढ़ी है और मानव त्रुटियों में भारी कमी आई है।

एकेडमिक परफॉर्मेंस एनालिसिस सिस्टम से रियल टाइम सीखने का आकलन

कमांड सेंटर का एक महत्वपूर्ण फीचर है एकेडमिक परफॉर्मेंस एनालिसिस सिस्टम। इसमें रियल टाइम डेटा के आधार पर पता चलता है कि कौन सा छात्र होशियार है, कौन औसत है, किस छात्र को अतिरिक्त मदद की जरूरत है। इसके अलावा, सब्जेक्ट-वाइज परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी तैयार होती है। यह जानकारी शिक्षकों को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने और छात्रों को बेहतर सहायता देने में मदद करती है।

स्टाफ की डिजिटल प्रोफाइल और ऑनलाइन मीटिंग सुविधा

कमांड सेंटर में प्रत्येक स्टाफ सदस्य की पूरी डिजिटल प्रोफाइल उपलब्ध है- योग्यता, कार्य रिकार्ड और जिम्मेदारियों सहित सभी जानकारी एक क्लिक में मिल जाती है। इसके साथ ही, सभी विद्यालयों के प्राचार्यों और शिक्षकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग्स भी यहीं से आयोजित की जा सकती हैं। इससे प्रशासनिक कार्यों की गति और प्रभावशीलता में बड़ी बढ़ोतरी हुई है।

योगी सरकार का समावेशी, सुरक्षित और तकनीक-संचालित आवासीय शिक्षा मॉडल

अटल आवासीय विद्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक महत्वपूर्ण पहल है। इन विद्यालयों का उद्देश्य श्रमिक परिवारों, अनाथ बच्चों और कमजोर वर्गों के बच्चों को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराना है। सरकार का लक्ष्य है कि वंचित वर्गों के बच्चों को भी वही सुविधाएं मिलें, जो बड़े निजी स्कूलों में मिलती हैं। अटल कमांड सेंटर इसी विजन का मजबूत प्रमाण है, जहां सुरक्षा, अनुशासन, शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक दक्षता सब कुछ तकनीक-संचालित है। यह केंद्र अटल आवासीय विद्यालयों को उत्तर प्रदेश के सबसे आधुनिक और उन्नत आवासीय स्कूलों में बदलने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है।