सार
माफिया अतीक अहमद की रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने दावा किया है कि वह बॉर्डर पर गिराए गए हथियारों को खरीदता था। इस बारे में अतीक और अशरफ से पूछताछ कर पता लगाया जा सकता है।
प्रयागराज: यूपी एसटीएफ की टीम ने प्रयागराज से तकरीबन 420 किमी की दूरी पर झांसी के पारीछा डैम में असद का एनकाउंटर किया। असद के साथ ही गुलाम को भी मुठभेड़ में ढेर किया गया है। दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि लगातार शूटर्स को ट्रैक किया जा रहा था। इसी बीच दोनों के झांसी में होने की जानकारी मिली थी। वहीं अतीक की रिमांड कॉपी से भी बड़ा खुलासा हुआ है। यूपी पुलिस ने बताया कि अतीक अहमद पाकिस्तान से हथियार खरीदता था। ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हथियारों को भेजा जाता था। इसका इस्तेमाल अतीक और उसके गैंग के लोग अपराध और भय कायम करने के लिए करते थे। पुलिस का कहना है कि अतीक और अशरफ से पूछताछ कर इन हथियारों से जुड़ी जानकारी भी हाथ लग सकती है।
अतीक के काफिले में शामिल होने की थी साजिश
आपको बता दें कि उमेश पाल के जिस समय उमेश पाल अपहरण मामले में सजा के ऐलान को लेकर अतीक को यूपी लाया जा रहा था उस समय भी इंटेलिजेंस इनपुट मिला था। उसी इनपुट के आधार पर झांसी पुलिस को अलर्ट किया गया था। इनपुट मिला था कि कुछ लोग अतीक अहमद के काफिले में शामिल होने की कोशिश कर सकते हैं। ज्ञात हो कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने भी मारे गए असद और गुलाम मोहम्मद को कहा था कि झांसी में अतीक अहमद को छुड़ाने की प्लानिंग रची गई थी।
पुलिस के पहुंचते ही फरार होने की फिराक में थे शूटर्स
उमेश पाल हत्याकांड के 49वें दिन पुलिस ने असद और गुलाम को ढेर किया है। गुलाम वही है जो उमेश पाल हत्याकांड के दौरान दुकान में खड़ा होकर इंतजार कर रहा था। वारदात के बाद से ही गुलाम फरार था। बताया गया कि झांसी के परीछा डैम के पास अतीक अहमद का बेटा असद और गुलाम छिपकर बैठे थे। खुफिया जानकारी मिलने के बाद दो डिप्टी एसपी की अगुवाई में टीम वहां पर पहुंची और उमेश पाल के हत्यारों को घेर लिया गया। पुलिस की ओर से घिरे होने का एहसास होने के बाद दोनों शूटर्स बाइक से फरार होने का प्रयास करने लगे और पुलिस पर फायरिंग की। जिसके बाद उन्हें ढेर किया गया। दोनों के ही पास से विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।
बेटे की मौत पर फूट-फूटकर रोया अतीक अहमद, कहा- मुझे असद की मिट्टी में ले जाने का करवाया जाए इंतजाम