सार

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद, उनकी मां ने सुप्रीम कोर्ट में पोते के बारे में जानकारी मांगी है। बच्चे का पता नहीं होने से परिवार चिंतित है, जबकि पत्नी और ससुराल वाले गिरफ्तार हैं।

नई दिल्ली |  बेंगलुरु में इस महीने आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनकी याचिका में उन्होंने अपने पोते के ठिकाने के बारे में जानकारी की मांग की है, जिसका अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। यह याचिका तब दायर की गई है जब यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अतुल का बच्चा कहां है, भले ही उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां निशा और भाई अनुराग को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

कहां है अतुल-निकिता का बच्चा?

अतुल सुभाष के परिवार की चिंता इस बात को लेकर है कि जब उसकी पत्नी और उसके परिवार के सदस्य पुलिस की गिरफ्त में हैं, तो फिर बच्चे का क्या हुआ होगा? बच्चा कहा, और किस हाल में होगा! अतुल की मां ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में यह सवाल उठाया है कि पोते का ठिकाना अभी तक क्यों नहीं बताया गया और उसकी कस्टडी किसके पास है।

सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश (जहां निकिता की मूलनिवासी है), बेंगलुरु (जहां अतुल की आत्महत्या हुई) और हरियाणा (जहां निकिता को गिरफ्तार किया गया) राज्यों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने इन राज्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि बच्चा कहां है और उसे परिवार के हवाले किया जाए।

अतुल की मौत और वायरल वीडियो

अतुल सुभाष की आत्महत्या की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। अतुल ने अपनी आत्महत्या से पहले एक 24 पेज का नोट और एक घंटा लंबा वीडियो छोड़ा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके परिवार से हो रही प्रताड़ना का जिक्र किया था। बेंगलुरु पुलिस ने वीडियो और सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू की, जिसके बाद निकिता और उसके परिवार को गिरफ्तार किया गया।

सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई जनवरी में

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की अगली सुनवाई जनवरी में तय की है। तब तक यह साफ हो सकेगा कि अतुल के बच्चे का कहां ठिकाना है और उसे परिवार के पास कब सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़े : 

मेरठ : शिवमहापुराण कथा में मच गई भगदड़? जानिए वायरल वीडियो का सच!

बहराइच : तहसीलदार की गाड़ी में फंसा युवक, 35 किलोमीटर तक घसीटा, मौत!