सार

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उनके रामपुर पब्लिक स्कूल की मान्यता को लेकर भी खतरा मंडरा रहा है। स्कूल के भवन को कब्जा मुक्त करने को लेकर नोटिस भी जारी किया गया है।

रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके रामपुर पब्लिक स्कूल की मान्यता को लेकर भी खतरा नजर आ रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से स्कूल का भवन कब्जा मुक्त कराने को लेकर निर्देस दिया गया है। इसी के साथ स्कूल के पास अपना भवन न होने के चलते उसकी मान्यता भी रद्द की जा सकती है।

भवन खाली करने को लेकर जारी किया गया था नोटिस

आपको बता दें कि सपा के शासनकाल में जेल के पास जौहर शोध संस्थान का निर्माण करवाया गया था। इसके बाद 2015 में प्रदेश सरकार की ओर से मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को यह भवन 100 रुपए सालाना की लीज पर दिया गया था। मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट आजम खां का ही है। बीते दिनों इसकी लीज खत्म कर दी गई। इसी के साथ प्रशासन को भवन कब्जा मुक्त कराने को लेकर भी निर्देश जारी किया गया। इस मामले में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने 2 सप्ताह पूर्व जौहर ट्रस्ट को भवन खाली करने को लेकर निर्देश भी दिया था। इसको लेकर दी गई नोटिस की अवधि अब समाप्त हो गई। लिहाजा यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा विद्यालय की मान्यता को समाप्त किया जा सकता है।

जल्द ही भवन को कब्जा मुक्त कराने की तैयारी में प्रशासन

यह स्कूल सीबीएसई से संबद्ध है लिहाजा इसको लेकर सीबीएसई को भी पत्र जारी किया गया है। वहीं चर्चाएं है कि आजम खां इस मामले को लेकर हाईकोर्ट भी गए हुए हैं। हालांकि नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद फिलहाल आने वाले समय में आजम की मुश्किले बढ़ना तय है। सूत्रों की माने तो प्रशासन जल्द ही भवन को कब्जा मुक्त कराने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर टीम के गठन की तैयारी भी चल रही है। टीम जल्द ही वहां पहुंचकर भवन को कब्जे से मुक्त करवाएगी।

हाथरस कांड: अलीगढ़ जेल से रिहा हुआ तीन आरोपित, परिजनों को देखकर नम हुई आंखें