सार

ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो को खोजने में पुलिस पूरी तरह से असफल साबित हो रही है। वह लगातार इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो भी अपलोड कर रहा है। हालांकि इसके बाद भी एजेंसियां उसे ट्रेस नहीं कर पा रहीं।

मेरठ: ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो और उसके बेटे सिकंदर की रेड कॉर्नर नोटिस प्रक्रिया शासन तक पहुंच गई है। हालांकि इसके बाद भी बदन सिंह बद्दो इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपलोड कर रहा है। एक पोस्ट में बदन सिंह बद्दों ने आपबीती सुनाई और सहयोगियों पर आरोप भी लगाया। हैरान करने वाली बात है कि सोशल मीडिया अकाउंट का लगातार इस्तेमाल और उन पर अपलोडिंग के बाद भी पुलिस और एसटीएफ आरोपी को खोजने में असफल साबित हो रही हैं।

पुलिस और एसटीएफ की पहुंच से दूर है आरोपी

बदन सिंह बद्दो लगातार पोस्ट अपलोड कर रहा है। हालांकि हैरान करने वाली बात है कि उसके बाद भी वह अभी तक पुलिस और एसटीएफ की पहुंच से बाहर है। पुलिस ने बदन सिंह बद्दो के पुलिस कस्टडी में भागने की मदद करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। बद्दो के दो बड़े सहयोगियों के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। इसमें डीफिन सूरी की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है। हालांकि उसके बाद भी पुलिस बद्दो तक नहीं पहुंच पा रही है। आरोपी आराम से यहां-वहां घूम रहा है।

लगातार इंस्टाग्राम पर अपलोडिंग है जारी

आपको बता दें कि बदन सिंह बद्दो गाजियाबाद में पेशी के दौरान मेरठ के मुकुट महल होटल में आया था। यहां से ही वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिसकर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस ने बद्दो के ऊपर ढाई लाख रुपए का इनाम भी रखा हुआ है। हालांकि अभी तक वह पकड़ा नहीं गया है। बद्दो इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपलोड कर रहा है। उसने तकरीबन 15 दिन पहले भी पोस्ट अपलोड की थी। बद्दो के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है। मामले को लेकर एसएसपी रोहित सजवान ने कहा कि पुलिस लगातार बदन सिंह पर काम कर रही है।

पत्रकार सिद्दीकी कप्पन लखनऊ जेल से रिहा, 27 माह के बाद जमानत पर आए बाहर