सार

यूपी के बदायूं में गाड़ी का इंतजार कर रहे एक युवक को कार ने टक्कर मार दी। युवक कार के पिछले हिस्से में फंस गया। वहीं कार चालक 3 किमी. तक शव को घसीटते हुए ले गया। कार के पिछले दोनों टायरों को खोलकर शव बाहर निकाला गया।

बदायूं: यूपी के बदायूं जिले में एक भीषण हादसा हो गया। बता दें कि कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। जिससे कि युवक गाड़ी में फंसकर करीब 3 किमी. तक घिसटता चला गया। इसके बाद कार चालक गाड़ी को सुनसान जगह पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के पिछले दोनों पहियों को खोलकर युवक के शव को बाहर निकाला। बता दें कि यह हादसा बिल्सी-उझानी रोड पर हुआ। रायपुर गांव निवासी 23 वर्षीय उमेश अपनी बहन से मिलने गया था। मृतक उमेश के भाई अमित ने पुलिस को बताया कि बहन के घर से लौटते समय रात हो गई थी।

टक्कर होने के बाद भी नहीं रोकी कार

बिल्सी उझानी रोड पर सिरसौल गांव के बाहर उमेश घर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था। तभी रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास ब्लैक कलर की वैगन-आर ने उसको टक्कर मार दी। जिससे कि वह कार में फंस गया। टक्कर होने के बाद भी कार चालक ने गाड़ी में फंसे युवक को तेज रफ्तार से करीब 3 किमी तक घसीटता ले आया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मृतक उमेश के भाई अमित ने कार की नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस को मामले की तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी कार चालक हरगनपुर गांव का निवासी है। गांव के बाहर कार खड़ी कर वह मौके से भाग गया। बताया गया कि उमेश गांव में खेतीबाड़ी का काम करता था। वहीं एसएचओ बिल्सी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरसौल ​गांव से हरगनपुर गांव तक की दूरी 3 किमी है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर उससे मामले की पूछताछ शुरू कर दी है।

छात्र को उल्टा लटकाकर पीटा, हाथ जोड़कर मिन्नतें करने पर भी नहीं पसीजा प्रिंसिपल और महिला टीचर का दिल