सार

bakrid 2023: 29 जून को पूरे देश में बकरीद त्यौहार मनाया जाएगा। माना जाता है कि जिसकी दुआ कबूल हो जाती है वह बकरे की कुर्बानी देता है। बाजारों में एक से बढ़कर एक बकरे बिकने आ रहे हैं। लेकिन चर्चा लखनऊ के सलमान और गनी बकरे की सबसे ज्यादा है।

लखनऊ. इस साल बकरीद का त्यौहार 29 जून को पूरे देश में मनाया जाएगा। मुस्लिम समाज के लोगों ने इसकी तैयारियां जोर-शोर कर रहे हैं। वहीं कुर्बानी के लिए बकरा बाजार सज गए हैं, खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है। इन बाजारों में अच्छी नस्ल और कद-काठी वाले बकरों की मनचाही कीमत मिल रही है। इसी बीच लखनऊ में दो बकरे इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हर कई इन्हें खरीदना चाहता है, जिनकी कीमत लाख दो लाख नहीं, बल्कि पूरे 51 लाख रुपए रखी गई है।

एक बकरे का नाम सलमान तो दूसेर का है गनी

दरअसल, लखनऊ की दुबग्गा की बकरा मंडी में इन दो स्पेशल बकरों को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। यह दोनों बकरे 45 वर्षीय स्थानीय किसान मुश्ताक अहमद के हैं और वो इन्हें बेचना चाहते हैं। 51 लाख इन बकरों में से एक का नाम नाम सलमान है तो दूसरे का नाम गनी है। सलमान नाम का बकरा अभी महज 18 महीने महीने का है और उसका वजन 65 किलोग्राम है।

इन बकरों के लिए तैयार हुई है गोल्डन बॉर्डर से सजी हरी ड्रेस

बता दें कि यह दोनों बकरे अपनी विशिष्ट पहचान के लिए मशहूर हैं। जिसकी वजह से यह इस साल बिकने वाले सबसे महंगे हैं। इनके दोनों के जन्म से ही गर्दन पर अल्लाह का निशान है। बकरों के मालिक अहमद ने इनके लिए गोल्डन बॉर्डर से सजी हरी ड्रेस तैयार करवाई है। अहमद ने बताया कि अरबी में सलमान का मतलब विनम्र और वफादार होता है, जबकि गनी का मतलब अमीर और उदार होता है।

इस वजह से इतने महंगे हैं सलमान और गनी बकरे

बकरों के मालिक ने बताया कि मेरे लिए यह बकरे बेहद खास और चहेते हैं। इनकी देखरेख और उनके खान-पान पर बहुत पैसा खर्च किया है। अहमद ने कहा कि एक साल पहले में मैने गनी को राजस्थान से खरीदा था। जबकि सलमान का जन्म उनके घर पर ही हुआ है। लेकिन दोनों की गर्दन पर अल्लाह का पवित्र निशान बना हुआ है। जिसकी वजह से इनकी कीमत ज्यादा हो गई है।