BHU Controversy : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में हिंसक विवाद के बाद प्रशासन ने कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। ताकि मामला बढ़ नहीं। वहीं 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर बलवा और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Banaras Hindu University News : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मंगलवार देर रात छात्रों एवं सुरक्षाकर्मियों में झड़प के बाद पत्थरबाजी होने से कई लोग घायल हो गए थे. लगभग 3 घंटे तक बीएचयू में सुरक्षाकर्मियों एवं छात्र के बीच लक्ष्मण दास अतिथि भवन से बिरला हॉस्टल तक तनाव का माहौल था। हिंसा और तोड़फोड़ की घटना को लेकर सहायक सुरक्षा अधिकारी हसन अब्बास जैदी की तहरीर पर लंका पुलिस ने दो नामजद समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
अंकित सिंह और अंकित पाल पर नामदर्ज रिपोर्ट
सहायक सुरक्षा अधिकारी हसन अब्बास जैदी की तहरीर पर मुकदमा में नामजद आरोपियों में अंकित सिंह और पूर्व छात्र अंकित पाल शामिल हैं। पुलिस के अनुसार अंकित सिंह बाहरी युवक है, जबकि शेष हमलावरों ने चेहरे ढके हुए थे।
जानिए बीएचयू में क्यों हुई हिंसा
मंगलवार कि देर रात सुंदर बगिया गेट के पास दोनों युवकों की किसी छात्र से कहासुनी हुई, जिसके बाद सुरक्षा दल के सुपरवाइजर विनोद शर्मा उन्हें समझाने के लिए कार्यालय ले गए। दौरान करीब 100 नकाबपोश युवकों का दल मौके पर पहुंच गया और सुरक्षा टीम पर हमला कर दिया था। हमलावरों ने तमिल संगमम् के स्वागत पोस्टरों को भी नुकसान पहुंचाया, जिन्हें बाद में रात में ही पुनः लगाया गया। घटना के बाद परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कई थानों के पुलिसकर्मी बीएचयू कैंपस में तैनात
भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि सहायक सुरक्षा अधिकारी के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इसमें दो ज्ञात एवं 100 अज्ञात लोग शामिल हैं। BHU परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों के पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है । परिषद पहले की तरह शांत है।


