सार
यूपी के बांदा में छात्र की मौत मामले में शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल से करवाया गया। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। वहीं पुलिस की पड़ताल में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है।
बांदा: आईटीआई व स्नातक छात्र के शव को पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के पैनल के द्वारा वीडियोग्राफी के साथ में करवाया गया। छात्र की मौत बुधवार की दोपहर को केन नदी पुल के सेल्फी प्वाइंट से कूदने के दौरान हुई थी। इस मामले में मृतक छात्र के पिता के द्वारा हत्या की आशंका जताई गई थी।
डिग्री कॉलेज के लिए घर से निकला था छात्र
छात्र के पिता का कहना है कि अगर उनका बेटा पुल से कूदता तो शव बिखर जाता। उसे किसी ने धक्का देकर नीचे गिराया है। मामले को लेकर पुलिस की टीम जांच में लगी हुई हैं। फिलहाल पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है और कॉल डिटेल भी निकलवाई गई है। अतर्रा थाना क्षेत्र के नहर कोठी सिंचाई कॉलोनी निवासी मोहसिन खां पुत्र शमशेर खां डिग्री कॉलेज के लिए बुधवार को निकला था। वह दो दोस्तों के साथ में ही बांदा आया था। यहां मटौंध थाना के भूरागढ़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत केन रेल पुल के सेल्फी प्वाइंट से उसने कूदकर जान दे दी।
परिजन जता रहे हत्या की आशंका
पुलिस इस घटना को प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मान रही है। वहीं घटना के बाद परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले में डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। पिता शमशेर खां ने बताया कि उनका बेटे तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उनका बड़ा बड़ा बेटा सुहेल खां भागलपुर बिहार में रहकर पढ़ाई कर रहा है जबकि दूसरे नंबर का पुत्र मुबीन खां बाइक मिस्त्री हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
मृतक के पिता ने प्रेम प्रसंग जैसी किसी भी बात से साफतौर पर इनकार किया है। उन्होंने कहा इस बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं थी। घटना को लेकर मटौंध थाना प्रबारी नंदराम प्रजापति ने जानकारी दी कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मृतक फोटो शूट करने के दौरान किसी से फोन पर बात कर रहा था। उसके पास मोबाइल में प्रेमिका ने हाथ काटकर जख्मी करने का वीडियो भी भेजा था। वहीं मृतक के पिता का कहना है कि बेटा फोन से बड़े भाई सुहेल से बात कर रहा था। वह रो रहा था और अचानक ही उसका फोन कट गया।