सार
यूपी के बाराबंकी में युवक की तालाब में डूबने से मौत मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है।
बाराबंकी: शहर कोतवाली इलाके के केवाड़ी गांव में मंगलवार को छेड़छाड़ के बाद विवाद के दौरान युवक की मौत मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। युवक की मौत विवाद के दौरान तालाब में डूबने के चलते हो गई थी। जिसके बाद गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई थी।
गोतखोरों ने घंटों की मशक्कत के बाद निकाला था शव
गौरतलब है कि केवाड़ी गांव में मंगलवार की शाम को एक छात्रा से जसीम नाम के युवक ने छेड़छाड़ की थी। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जाकर जसीम के घर को घेर लिया था। दोनों पक्षों में वहां पर जमकर मारपीट हुई थी। इसी बीच जसीम तालाब में जा गिरा था। गोताखोरों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को तालाब से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी भी वहां पर पहुंचे थे।
गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स की है तैनाती
यह मामला दो समुदायों से जुड़ा था और इसी के चलते पुलिस भी काफी सतर्क थी। मामले में अजीम के पिता ने मंगलवार को ही पुलिस को तहरीर दी थी जिसके बाद 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को हिरासत में लिया था। गुरुवार को इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को पुलिस ने मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के दोहई गांव के रहने वाले उत्कर्ष वर्मा, लालबरन उर्फ रामबरन, अभिषेक कुमार, राहुल, आकाश कुमार, संतोष कुमार, रामप्रसाद, सरवन, रामकुंवारे, भगौती प्रसाद, आनंद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। घटना को लेकर डॉ. बीनू सिंह ने बताया कि गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इस मामले में आगे की पड़ताल की जा रही है। इस बीच मामले में पीड़ित परिजनों से भी पुलिस के अधिकारियों के द्वारा बातचीत की जा रही हैं।