Barabanki Heavy Rain Accident : यूपी के बाराबंकी में तेज बारिश के दौरान रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत और कई घायल हुए। सीएम योगी ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता और घायलों को इलाज के निर्देश दिए।

Barabanki Bus Accident: भारी बारिश से तरबतर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार सुबह एक भयावह दृश्य सामने आया, जब तेज बारिश के बीच सड़क से गुजर रही यूपी रोडवेज की बस पर अचानक एक विशाल पेड़ गिर पड़ा। इस दर्दनाक हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई।

हरख चौराहे के राजा बाजार में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा हरख चौराहे के राजा बाजार इलाके में उस समय हुआ जब बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही रोडवेज बस मूसलाधार बारिश के बीच गुजर रही थी। बारिश के कारण पेड़ की जड़ें कमजोर हो गईं और वह अचानक बस की छत पर गिर पड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और यात्री अंदर ही दब गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। गैस कटर और अन्य उपकरणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के लिए दीवानगी की हद! लड़की ने बांह पर बनवाया ये खास टैटू, बताया पीएम

मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक, 5-5 लाख की सहायता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने और घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।

Scroll to load tweet…

बारिश में सतर्क रहने की अपील

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, जबकि प्रशासन ने लोगों से भारी बारिश के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। जिले में गुरुवार देर रात से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है और कई स्थानों पर जलभराव तथा पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।

यह भी पढ़ें: “हम जियेंगे स्वदेशी के लिए, मरेंगे देश के लिए”- काकोरी से सीएम योगी का देशवासियों को भावुक संदेश