सार

यूपी के बरेली में मुस्लिम से हिंदू बनी युवती ने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए। युवती ने बताया कि अब उसे तीन तलाक का खतरा नहीं रहेगा। युवती ने पुलिस और सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।

बरेली: देवरनिया थाना क्षेत्र की निवासी सायमा अब शालिनी बन चुकी हैं। उन्होंने प्रेमी शरद से शादी करने से पहले हिंदू धर्म को अपना लिया है। किला क्षेत्र में गुरुवार शाम को अगस्त्य मुनि आश्रम में केके शंखवार ने दोनों का विवाह करवाया। विवाह से पूर्व दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने अपने बालिग होने का प्रमाण भी दिखाया।

दोनों लंबे समय से करते थे एक दूसरे से प्रेम

महंत केके शंखधार ने सायमा का धर्मपरिवर्तन के बाद उसका विवाह कराया। देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा गनीमत की रहने वाली सायमा उर्फ शालिनी और उसके प्रेमी विपिन कुमार ने सहमति से विवाह को लेकर शपथपत्र भी प्रदर्शित किए। प्रेमी युगल के द्वारा जानकारी दी गई कि दोनों का घर गांव के आस-पास ही है। वह काफी समय से एक दूसरे से प्रेम करते थे। हालांकि दोनों के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे। लिहाजा सायमा ने हिंदू धर्म अपनाकर शादी की।

सीएम योगी और पुलिस से लगाई मदद की गुहार

सायमा कहती हैं कि उन्हें पहले से ही हिंदू धर्म में आस्था था और मुस्लिम धर्म में तीन तलाक से डर था। हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब उन्हें तीन तलाक का डर नहीं रहेगा। सायमा से शालिनी बनी युवती का कहना है कि उन्हें और उनके पति को सुरक्षा प्रदान की जाए। इसके लिए उनके द्वारा सीएम योगी और बरेली पुलिस-प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई गई है। सायमा उर्फ शालिनी की कहना है यदि उनके या उनके पति के साथ कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार उनके पिता और भाई होंगे। अब वह आजीवन हिंदू बनकर अफने पति के साथ ही जीवन का निर्वाह करेंगी। उन्होंने बताया कि सालों से चले आ रहे प्रेम प्रसंग के बाद परिजनों को इस बारे में जानकारी दी गई और उनसे गुहार लगाई गई कि वह हमारी शादी कर दें। हालांकि परिजन इसके लिए राजी नहीं हुए और तमाम तरह की बंदिशें भी लगा दी गई। जिसके चलते ही उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

भारत का पहला शहर बनेगा बनारस जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोप-वे का होगा इस्तेमाल, पीएम मोदी के करेंगे शिलान्यास, जानिए खासियत