सार
वाराणसी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोप वे का इस्तेमाल किया जाएगा। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान इसका शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी की गई हैं।
वाराणसी: देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे वाराणसी में बनेगा। पीएम मोदी 24 मार्च को वाराणसी आकर इसका शिलान्यास करेंगे। वाराणसी स्टेशन से लेकर गोदौलिया तक इसकी लंबाई 3.8 किलोमीटर की होगी। वहीं सड़क से यह तकरीबन 50 मीटर की ऊंचाई पर चलेगा।
पीएम मोदी के लंच के लिए किया गया खास इंतजाम
644 करोड़ की लागत से यह 2 सालों में बनकर तैयार हो जाएगा। कैंट से गोदौलिया तक 5 स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। खास बात यह है कि आमतौर पर रोप-वे हिल स्टेशन पर देखे जाते हैं हालांकि यह पहला रोप वे होगा जिसका इस्तेमाल अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाएगा। पीएम अपने दौरे के दौरान 5 घंटे तक वहां रहेंगे। इस बीच 18 अरब के 28 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। सर्किट हाउस में नए भवन को भी लांच किया जाएगा। जिन 28 प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास होगा उसमें सिगरा स्टेडियम, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, भगवानपुर में 55 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर खास तरह की तैयारी की गई है। नवरात्रि के व्रत को लेकर पीएम मोदी के लिए लंच में फलाहार का इंतजाम है। इस फलाहार में कुट्टू की खीर, पंचमेवे का हलवा, मखाने का सत्तू, खिचड़ी, दूध आदि चीजें शामिल हैं।
विदेशी कंपनी मिलकर करेंगी निर्माण
प्रथम चरण के रोप-वे की लंबाई 3.8 किलोमीटर की है और इसमें कुल 150 केबल कार और ट्रॉलियां होंगी। यह सड़क से 164 फीट की ऊंचाई पर दौड़ेगी। ट्रॉली यात्रियों के लिए हर डेढ़ से दो मिटन के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी। केबल कार में 10 पैसेंजर सवार हो सकेंगे। रोप वे का संचालन 16 घंटे होगा। रोप वे का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट और नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिडेट के द्वारा मिलकर किया जाएगा। वाराणसी भारत का पहला शहर है जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोप-वे का इस्तेमाल किया जाएगा।