सार
बरेली | उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने पारिवारिक तनाव से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने 6 मिनट 50 सेकंड का एक वीडियो बनाकर अपनी आपबीती बयां की। इसमें उसने अपनी पत्नी, सास और अन्य पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतक की पत्नी, सास और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
यह मामला बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र का है। मृतक सुरेंद्र सिंह सूअर पालन का व्यवसाय करता था और सैनिक कॉलोनी, इज्जतनगर में रहता था। 25 जनवरी को उसने भोजीपुरा के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान में अपने फार्म हाउस के पास बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें : कौन हैं यूपी के ये नेता जिन्हें पुलिस ने बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गिरफ्तार
मृतक द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में उसने अपनी पत्नी, सास और पत्नी के जीजा पर गंभीर आरोप लगाए। यह वीडियो उसने अपने रिश्तेदार को भेजा था, जो अब पुलिस जांच का हिस्सा है।
वीडियो में मृतक ने लगाए गंभीर आरोप
सुरेंद्र ने वीडियो में कहा, "मेरी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। मैं अकेला पड़ गया हूं। 2020 में शादी हुई थी, लगा सब सही हो जाएगा। मैंने पत्नी को प्यार और सम्मान दिया, लेकिन शादी से पहले ही उसका किसी और से संबंध था। उसकी मां ने साफ कह दिया था कि वह 15 दिन ससुराल में और 15 दिन मायके में रहेगी। आखिरकार वही हुआ। पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर मुझ पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए। मुझसे 15-20 लाख रुपये मांगे गए। मुझे धमकी दी गई, पिटवाया ग या और प्रताड़ित किया गया।"
पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई
परिजनों की तहरीर पर भोजीपुरा पुलिस ने पत्नी, सास और पत्नी के जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब वीडियो सहित अन्य सबूतों के आधार पर जांच कर रही है
यह भी पढ़ें : सामने आईं महाकुंभ में भगदड़ की 5 वजह, अब प्रशासन ने उठाए ये पांच बड़े एक्शन