सार
उमेश पाल की हत्या से पहले असद ने महज 13 दिन के भीतर ही 6 लाख रुपए खर्च किए थे। इस बात का खुलासा असद के दोस्त आतिन से पूछताछ के बाद हुआ है। मामले में पड़ताल जारी है।
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के द्वारा उमेश पाल की हत्या से पहले 13 दिन में काफी पैसा खर्च किया गया था। जांच में सामने आया है कि महज 13 दिनों में ही 6 लाख रुपए उड़ाए गए थे। इसमें से कुछ नगदी जबकि शेष खाते से निकाले गए रुपए शामिल हैं। जिस दिन घटना हुई उस समय खाते में सिर्फ 20 हजार रुपए ही शेष रह गए थे। खाते से कम रुपए होने को लेकर जानकारी आतिन जफर ने पुलिस को दी है।
पैसे निकालने के दौरान आतिन को हुई जानकारी
असद के साथी से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। आतिन ने बताया कि जब वह उमेश पाल की हत्या वाले दिन असद के कार्ड से एटीएम में रुपए निकालने पहुंचा तो उसके खाते में महज 20 हजार रुपए ही थे। खाते में कम पैसे देखकर वह हैरान रह गया और उसने सिर्फ 10 हजार रुपए ही निकाले। वहीं मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि उमेश पाल हत्याकांड के करीब महज 15 दिन के भीतर असद ने 6 लाख रुपए उड़ाए थे। इसमें कुछ रकम नकदी से खर्च की गई थी। हालांकि ज्यादातर रकम खाते से निकाली गई थी। पुलिस इस बारे में जानकारी हासिल नहीं कर सकी है कि असद ने यह रकम कहां और कैसे खर्च की। माना जा रहा है कि यह रुपए उमेश पाल की हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए ही उड़ाए गए थे।
पेमेंट हिस्ट्री खंगालने में जुटी पुलिस टीम
गौरतलब है कि तकरीबन 15 दिन पहले ही 11 फरवरी को असद और सभी शूटर बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात के लिए पहुंचे हुए थे। इसी के बाद यह रुपए खर्च होने शुरू हुए। वहीं आतिन ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके बाद अब टीम असद का बैंक स्टेटमेंट और पेमेंट हिस्ट्री खंगालने में जुटी हुई है। जिसके बाद पुलिस पता लगा पाएगी की इन रुपयों को कब और कहां से निकाला गया है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि जो आईफोन घटना से पहले खरीदे गए थे वह भी असद ने ही खरीदे थे। ऐसे में पेमेंट हिस्ट्री सामने आने के बाद कई राज से पर्दा उठ सकेगा।