भदोही की सूर्या कालीन फैक्ट्री में गैस लीक से 3 लोगों की मौत और एक घायल हुआ। CM योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना, घायल के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही जिले में फैक्ट्री में हुए हादसे पर गंभीर संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

CM योगी ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त

मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

सूर्या कालीन फैक्ट्री में गैस रिसाव, तीन लोगों की मौत

औराई क्षेत्र स्थित सूर्या कालीन फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने से बड़ा हादसा हुआ। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक मैकेनिक गंभीर रूप से घायल है।

गंभीर रूप से घायल कर्मचारी का तत्काल उपचार शुरू

मुख्यमंत्री योगी ने घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उसके उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन से घायल की पूरी देखभाल करने और उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।