सार

संभल हिंसा की जाँच में फ़ॉरेंसिक टीम को पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूसों के खोखे मिले। PAKISTAN ORDNANCE FACTORY के 9 एमएम के खोखे भी बरामद हुए।

संभल हिंसा के बाद जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम को पाकिस्तान और अमेरिका में बने खोखे मिले!मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संभल में हुई हिंसा में विदेशी कारतूसों का इस्तेमाल हुआ। इस खुलासे का पता तब चला जब बरामद किए गए कारतूस के खोखे पर "मेड इन यूएसए" और "पाकिस्तान" लिखा मिला।

संभल हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन?

जब जांच के लिए फॉरेंसिक टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तो अफसरों की टीम को मौके से PAKISTAN ORDNANCE FACTORY के 9 MM के दो मिसफायर और एक खोखा बरामद हुआ। इसके अलावा, 12 बोर के दो खोखे और 32 बोर के दो खोखे भी बरामद किए गए।

 

 

एसपी शशि चंद्र समेत कई अधिकारी मौजूद

जानकारी के अनुसार, संभल हिंसा वाली जगह पर फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी शशि चंद्र, CO संभल अनुज चौधरी और CO असमोली आलोक कुमार सिद्धू समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : संसद में गूंजी संभल हिंसा, मैं वो गालियां नहीं दे सकता!