बिहार चुनाव प्रचार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चार रैलियां कीं। उन्होंने कांग्रेस-राजद पर जंगलराज फैलाने, भ्रष्टाचार और जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और एनडीए को फिर मौका देने की अपील की।
अररिया/सुपौल/मधुबनी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चार रैलियां कीं। उन्होंने सिकटी से विजय कुमार मंडल, नरपतगंज से देवंती यादव, छातापुर से नीरज कुमार सिंह ‘बब्लू’ और बिस्फी से हरिभूषण ठाकुर बचौल के पक्ष में वोट देने की अपील की। योगी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार में जंगलराज फैलाया और राज्य को पिछड़ेपन की ओर धकेला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 14 नवंबर को ईवीएम खुलने पर फिर एक बार एनडीए सरकार को चुनेगी।
CM योगी बोले- 'बिहार का गौरवशाली अतीत बिगाड़ने वाले ही असली अपराधी'
सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने बिहार के गौरवशाली अतीत को धूमिल किया, वही असली अपराधी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद ने बिहार में जंगलराज लाकर विकास को रोक दिया।
योगी ने कहा कि कांग्रेस-राजद की जोड़ी ही वह थी जिसने बिहार को अराजकता और अपराध की ओर धकेला। उन्होंने कहा कि अब वही लोग नौकरी और विकास के नाम पर जनता को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से देशभर में 46 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुले, जिससे भ्रष्टाचार खत्म हुआ। अब योजना का पैसा सीधे लाभार्थियों तक पहुंचता है। मोदी सरकार ने 10 करोड़ गरीबों को फ्री गैस कनेक्शन दिया, जबकि पहले कांग्रेस के लोग इसके लिए रिश्वत मांगते थे। योगी ने कहा, “1990 से 2005 के बीच ये लोग सत्ता में थे तो पशुओं का चारा डकार गए, अब अगर आए तो राशन डकार जाएंगे।”
नरपतगंज में CM योगी बोले- 'बिहार को फिर से जंगलराज से बचाना जरूरी'
नरपतगंज की रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में फिर से ‘जंगलराज’ लाने की कोशिश करने वालों को रोकना जरूरी है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “पंचर बनाने वाले यहां आकर विकास को पंचर करना चाहते हैं।”
योगी ने कहा कि जिस बिहार ने दुनिया को नालंदा विश्वविद्यालय और ज्ञान की रोशनी दी, उसी बिहार को कांग्रेस-राजद की जोड़ी ने निरक्षरता और अराजकता की ओर धकेल दिया।
उन्होंने कहा कि 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद बिहार के युवाओं ने नई पहचान बनाई — कोई IAS, IPS, IFS बना तो कोई उद्यमी और स्टार्टअप चला रहा है।
छातापुर में CM योगी का हमला- 'परिवारवाद ने बिहार को लूट लिया'
छातापुर की सभा में सीएम योगी ने कहा कि परिवारवाद की राजनीति ने बिहार को जातिवाद और अराजकता की आग में झोंक दिया। कांग्रेस और राजद ने बिहार को लूट लिया और गरीबों को भूखों मरने के लिए छोड़ दिया। योगी ने कहा कि जो आपकी जमीन हड़प गए, वे नौकरी क्या देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राजद की सरकार में 30 हजार से अधिक अपहरण हुए और व्यापारी, डॉक्टर, बच्चे तक सुरक्षित नहीं थे। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने भारत, संतों और आम जनमानस का अपमान किया और अब फिर से बिहार में जंगलराज लाने की साजिश कर रही है।
मधुबनी को नहीं बनने देंगे घुसपैठियों का ठिकाना
योगी आदित्यनाथ ने मधुबनी की सभा में कहा कि कांग्रेस और राजद बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मधुबनी को घुसपैठियों का लॉन्चिंग पैड नहीं बनने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिहार की बेटियों, व्यापारियों और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए एनडीए सरकार जरूरी है। योगी ने मधुबनी की कला, साहित्य और संस्कृति का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए ही स्थानीय परंपराओं और विरासत का सम्मान कर रहा है।
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर बुलडोजर चल रहा है और उनकी जमीनों पर अब गरीबों के लिए मकान बन रहे हैं। यूपी में अब न दंगा है, न कर्फ्यू- वहां सब चंगा है। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर कांग्रेस-राजद का महागठबंधन सत्ता में आया तो आने वाली पीढ़ियां हमें कोसेंगी, इसलिए एनडीए को दोबारा मौका देना जरूरी है।
