यूपी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में कई जनपदों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है।

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी गई है। पार्टी ने रविवार 16 अप्रैल को यह लिस्ट जारी की। लिस्ट में नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है।

Scroll to load tweet…

सपा और आप भी जारी कर चुकी है प्रत्याशियों की कई लिस्ट

आपको बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर लगातार भाजपा की लिस्ट का इंतजार संभावित प्रत्याशियों और समर्थकों के द्वारा किया जा रहा था। भाजपा से पहले समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और कई अन्य दल प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुके हैं। इसी कड़ी में रविवार को भाजपा ने भी नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने सहारनपुर जिला, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद जिला, रामपुर और संभल से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।

लखनऊ से प्रत्याशियों के नामों का हुआ ऐलान

भाजपा ने राजधानी लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा, पूर्व विधानसभा, पश्चिम विधानसभा, उत्तर विधानसभा, कैण्ट विधानसभा, सरोजनीनगर विधानसभा से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

Scroll to load tweet…

वाराणसी के सभी प्रत्याशियों की लिस्ट

भाजपा की ओऱ से वाराणसी के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी रविवार को किया गया है। देखें वाराणसी के प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट

Scroll to load tweet…

गोरखपुर के बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट

Scroll to load tweet…

महाराजगंज नगर पालिका परिषद में नौतनवा से उमेश जायसवाल को प्रत्याशी बनाया गया। जबकि महराजगंज से उर्मिला देवी के नाम का ऐलान हुआ। पडरौना से विनय जायसवाल, हाटा से राजू मद्धेशिया कुशीनगर से किरन जायसवाल और देवरिया से अल्का सिंह के नाम का ऐलान किया गया।

फिरोजाबाद से प्रत्याशियों का हुआ ऐलान

पार्टी के द्वारा फिरोजाबाद जनपद से भी प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की गई। प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के साथ ही अब नामांकन की प्रक्रिया में तेजी आने वाले दिनों में दिखाई देगी। 

Scroll to load tweet…

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड: 19 साल पहले माफिया ने अपने अंजाम की कर दी थी भविष्यवाणी, लोगों के सामने कही थी ये बात