लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच का फ्लैग ऑफ किया। योगी बोले- ब्रह्मोस भारत ही नहीं, दुनिया के मित्र देशों की रक्षा का सबसे सक्षम हथियार है। यूपी बना आत्मनिर्भर भारत का डिफेंस हब।
लखनऊ की ऐतिहासिक भूमि पर शनिवार को इंडिया की रक्षा शक्ति और नवाचार ने नया आकार लिया, जब ब्रह्मोस एयरोस्पेस की विकसित सुपरसोनिक मिसाइलों के पहले बैच का फ्लैग ऑफ समारोह केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। 'भारत माता की जय' के नारों के बीच यह फ्लैग ऑफ सेरेमनी देशभक्ति, गर्व और तकनीकी आत्मनिर्भरता के संगम का प्रतीक बन गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ब्रह्मोस सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के मित्र देशों की रक्षा का सबसे सक्षम हथियार है।”
ब्रह्मोस: भारत की ताकत, दुनिया की सुरक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से साफ कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन से अब भारत अपनी सुरक्षा जरूरतों के साथ-साथ मित्र देशों की भी रक्षा करने में सक्षम हो गया है। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को धन्यवाद देते हुए 'मेक इन इंडिया' के सपने को धरातल पर उतारने का श्रेय दिया।
डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर: रोजगार और विकास का सशक्त केंद्र
मुख्यमंत्री ने बताया कि लखनऊ और पांच अन्य शहरों में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर के छह नोड्स में 2,500 एकड़ से अधिक जमीन उपलब्ध कराई गई है। अब तक 15,000 युवाओं को नौकरी मिली है। लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी और चित्रकूट में रक्षा क्षेत्र के आइकोनिक प्रोजेक्ट्स तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नोएडा में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के साथ की 2 करोड़ की ठगी
सुरक्षा, नवाचार और आर्थिक समृद्धि का संगम
सीएम योगी ने बताया कि ब्रह्मोस परिसर में बड़ी संख्या में इंजीनियर, आईटीआई और पॉलिटेक्निक डिग्रीधारक युवा कार्यरत हैं। यह केंद्र सुरक्षा, औद्योगिक विकास, रोजगार और तकनीकी नवाचार के सभी आयामों को छू रहा है। प्रदेश सरकार आईआईटी कानपुर और बीएचयू के साथ दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर कार्य कर रही है, जिससे राज्य रक्षा टेक्नोलॉजी व इनोवेशन में अग्रणी बनेगा।
जब लखनऊ की भूमि सोना उगलने लगी
समारोह में डीजी (ब्रह्मोस) ने मुख्यमंत्री को 40 करोड़ रुपये का जीएसटी चेक सौंपा। योगी ने बताया, “हर साल 100 से बढ़कर 150 ब्रह्मोस मिसाइल बनने पर जीएसटी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी। लखनऊ की ज़मीन अब राष्ट्ररक्षा और आर्थिक विकास के लिए सोना उगल रही है।”
टेक्नोलॉजी, देशभक्ति और रोजगार का अनोखा उत्सव
समारोह में एयरफ्रेम, एवियोनिक्स, वारहेड की पीडीआई, ब्रह्मोस सिम्युलेटर, मोबाइल लॉन्चर व स्टोरेज ट्रॉली के प्रदर्शन ने भारतीय टेक्नोलॉजी की ताकत दिखा दी। दोनों नेताओं ने परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया, जो समृद्धि और हरियाली का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें: शौर्य वन: CM योगी-राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस फैसिलिटी में 30 एकड़ की ग्रीन बेल्ट से बढ़ाई भारत की रक्षा हरियाली
