सार

बुलंदशहर के बीजेपी विधायक लक्ष्मीराज का अधिकारियों को धमकी दिए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में​ बोले गई बातों की वजह से विधायक लक्ष्मीराज विवादों में घिरते दिखाई दे रहे हैं। खुले मचं से ही अधिकारियों को देख लेने की धमकी…

बुलंदशहर (Bulandshahr News): बुलंदशहर के बीजेपी विधायक लक्ष्मीराज का अधिकारियों को धमकी दिए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में​ बोले गई बातों की वजह से विधायक लक्ष्मीराज विवादों में घिरते दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि खुले मंंच से ही वह अधिकारियों को देख लेने की धमकी दे रहे हैं। इधर, योगी सरकार कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। जिसकी गूंज प्रदेश मे ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुनी जा रही है। ऐसे में विधायक का यह बयान लोगों को अचंभित कर रहा है। हालांकि एशियानेट न्यूज हिंदी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

 

 

वीडियो में क्या दिख रहा?

वीडिया में बीजेपी विधायक एक सभा को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं। मंच से वह किसी घटना का​ जिक्र करते हुए अधिकारियों को लेकर बोल रहे हैं। वह कह रहे हैं कि मुझे फोन आया, जब मैं कार्यक्रम में था...भाई साहब का तो तत्काल मैंने फोन किया कि छुड़वा रहा हूॅं तत्काल, छुड़वाया उसके बाद, मुझे फोन आया कि छुड़वा दिया...लेकिन फिर भी यदि किसी अधिकारी ने गलती की है तो मंच के माध्यम से कह रहा हूॅं मैं आपसे आचार संहिता लगी हुई है। आचार संहिता के बाद उसका इंतजाम कर दूंगा। वीडियो में दिख रहा है कि विधायक के इस संबोधन के बाद सभा में मौजूद लोग नारे लगाने लगाते हैं और तालियों भी बजाई जा रही हैं।

निकाय चुनाव प्रचार का बताया जारा है वीडियो

बताया जा रहा है कि यह वीडियो नगर निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान का है। जिसमें विधायक लक्ष्मीराज सभा का संबोधित कर रहे थे। उसी सभा में वह किसी घटना का जिक्र कर रहे हैं। जिसमें किसी शख्स को पुलिस ने पकड़ा था और वह उसे पुलिस से छुड़वाने का वाकया बता रहे हैं। अपने भाषण के दौरान ही उन्होंने अधिकारियों के बारे में भी बात की। कहा कि यदि किसी अधिकारी ने गलती की है तो आचार संहिता के बाद उसका इंतजाम कर दूंगा। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं। विपक्ष भी विधायक के बिगड़े बोल को लेकर सरकार पर हमलावर है।