छांगुर बाबा की कोठी पर चल रहा बुलडोजर, ताले तोड़े गए, कमरे-घरों की तलाशी शुरू… क्या छिपा था धर्मांतरण गैंग के अड्डे में? ATS की रेड से मचा हड़कंप, गर्लफ्रेंड के नाम पर थी करोड़ों की कोठी!
Chhangur Baba Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली, जब धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर उर्फ झांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चला दिया गया। तीन बीघा जमीन पर बनी इस कोठी की अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है, जो उसकी कथित प्रेमिका नीतू उर्फ नसरिन के नाम पर रजिस्टर्ड थी।
ताले में बंद कोठी, कमरे-घरों की गहन तलाशी
कोठी पर सोमवार को ही प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया था जिसमें स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि 7 दिन के भीतर जवाब न देने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार सुबह प्रशासनिक दल जब तीन बुलडोजर के साथ कोठी पर पहुंचा तो गेट पर मजबूत ताला लगा हुआ था। अधिकारियों ने ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और कमरा-टू-रूम सर्च ऑपरेशन चलाया। सूत्रों के मुताबिक, आशंका थी कि कोठी में किसी को बंधक बनाकर रखा गया हो।
ATS के शिकंजे में छांगुर बाबा और नसरिन
ध्यान देने वाली बात यह है कि धर्मांतरण के इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरिन को ATS ने बीते शनिवार को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर धर्मांतरण, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
कोठी नहीं, धर्मांतरण का अड्डा!
स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कोठी न केवल अवैध निर्माण थी, बल्कि लंबे समय से यह धर्मांतरण गतिविधियों का केंद्र बनी हुई थी। छांगुर बाबा दूर-दराज के लोगों को लालच और झूठे वादों से फंसाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता था।
बुलडोजर की कार्रवाई जारी, सुरक्षा चाक-चौबंद
कोठी के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल, सीओ और एसडीएम तैनात हैं। सुरक्षा कारणों से इलाके में आम लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि यह केवल शुरुआती कार्रवाई है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, धर्मांतरण नेटवर्क की परतें और खुलेंगी।
