कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर यूपी में एमएसएमई, धार्मिक पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश की इच्छा जताई। सरकार ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
लखनऊ। कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सभी 24 सदस्यों का स्वागत किया। यह प्रतिनिधिमंडल चैंबर्स के संस्थापक अध्यक्ष नरेश कुमार चावड़ा के नेतृत्व में आया था।
MSME, धार्मिक पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी में निवेश की इच्छा
प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में एमएसएमई, धार्मिक पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को अयोध्या में रामलला, काशी में काशी विश्वनाथ धाम और प्रयागराज भ्रमण के लिए भी आमंत्रित किया।
ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म पर नए प्रयासों की जरूरत
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म के क्षेत्र में नए प्रयास बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) योजना के माध्यम से परंपरागत उद्यमों को आगे बढ़ाया गया। ODOP उत्पादों को डिजाइन, तकनीक और मार्केट प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए गए तथा इन्हें यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदर्शित किया जा रहा है।
MSME को मिला सरकारी समर्थन, बाजार से चीनी उत्पाद गायब
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज यूपी के बाजारों में चीन के उत्पादों की जगह स्थानीय उत्पादों ने ले ली है। प्रदेश की 96 लाख एमएसएमई इकाइयों को सरकार का सहयोग और सामाजिक सुरक्षा मिल रही है। इनसे करीब ढाई करोड़ परिवारों की आजीविका जुड़ी है। ODOP उत्पादों को अब बड़े मंचों पर उपहार स्वरूप भी प्रस्तुत किया जा रहा है।
भारत और UP की मजबूत अर्थव्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। उत्तर प्रदेश देश के शीर्ष तीन आर्थिक राज्यों में शामिल है और यहां देश की सबसे बड़ी आबादी निवास करती है।
निवेश, सुरक्षा और नई रफ्तार वाला उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी में सुरक्षा, कानून व्यवस्था और निवेश का बेहतर माहौल है। पिछले वर्ष हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। एफडीआई और फॉर्च्यून 500 कंपनियों के लिए यूपी में अलग नीति बनाई गई है।
विरासत, महाकुंभ और संसाधनों से समृद्ध प्रदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का केंद्र है। हाल ही में संपन्न महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रदेश में प्रचुर जल संसाधन और उपजाऊ भूमि भी उपलब्ध है।
इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी में यूपी सबसे आगे
मुख्यमंत्री ने बताया कि देश के 55 प्रतिशत एक्सप्रेसवे नेटवर्क यूपी में हैं। यहां सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, सबसे अधिक शहरों में मेट्रो, रैपिड रेल और पहला वाटरवे संचालित है। प्रदेश में 11 घरेलू और 4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं। एशिया का सबसे बड़ा जेवर एयरपोर्ट जल्द शुरू होगा।
फिल्म सिटी, डेटा सेंटर और एआई सिटी की योजनाएं
नोएडा में फिल्म सिटी, अपैरल पार्क और लॉजिस्टिक हब विकसित किए जा रहे हैं। यूपी डेटा सेंटर का नया हब बन रहा है। वर्तमान में 4 डेटा सेंटर कार्यरत हैं और 6 नए प्रस्तावित हैं। लखनऊ में एआई सिटी भी विकसित की जा रही है।
पर्यटन और कृषि निर्यात में सहयोग की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में बुद्ध और जैन तीर्थंकरों से जुड़े प्रमुख स्थल हैं। पर्यटन विकास और श्रद्धालुओं को सही जानकारी देने में चैंबर्स के सदस्य अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कृषि उत्पादों के कनाडा और अन्य देशों में निर्यात में सहयोग का भी आह्वान किया।
50 बेड का अस्पताल और सीनियर सिटीजन होम खोलने की घोषणा
कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश कुमार चावड़ा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने बताया कि 2026 में ‘इन्वेस्ट इंडिया-इन्वेस्ट कनाडा’ कार्यक्रम तीन बार होगा, जिनमें से दो आयोजन यूपी केंद्रित होंगे। चैंबर्स के सदस्य यूपी में 50 बेड का अस्पताल, सीनियर सिटीजन होम स्थापित करेंगे और प्रवासी भारतीय बच्चों को धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराएंगे।


