सार
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी-किसी को ईश्वरीय शक्तियां जन्म से ही प्राप्त होती है।
लखनऊ: बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनको लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने टिप्पणी की है। चंपत राय की ओर से कहा गया कि कुछ ईश्वरीय शक्तियां जन्म से आती हैं। आप जितना ऊंचे खड़े होते हैं उतना ही दूर से आपको देखा जा सकता है।
'लोगों को जहां शांति मिले वह वहां जा सकते हैं'
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के द्वारा कहा गया कि यदि किसी को इस प्रकार की जन्मजात शक्तियों का आशीर्वाद मिला है तो क्या दिक्कत है। यदि उसकी आंतरकि क्षमताएं इतनी ऊंचाई पर हैं कि वह दूसरे लोगों की मन की बात को समझ सकता है तो इसमें किसी को भी क्या परेशानी है। वहीं दरबार में लगने वाली भीड़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां शांति मिलती है लोग वहां जाते ही हैं। कुछ हिंदू तो मजार पर भी जाते हैं लेकिन उन्हें नहीं रोका जाता क्योंकि जहां उन्हें शांति मिल रही है वहां पर बिना रोकटोक के जा सकते हैं।
राजभर बोले- कथावाचक नहीं सिखाता है बैर रखना
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लग रहे आरोपों के बीच ओपी राजभर ने भी बयान दिया है। मैनपुरी में निजी कार्यक्रम में पहुंचे ओपी राजभर ने कहा कि आरोप और प्रत्यारोप अलग विषय हैं। कोई भी संत या कथावाचक आपस में बैर रखना नहीं सिखाता है। जो भी व्यासपीठ पर बैठता है वह ज्ञान और उपदेश ही देता है। हालांकि उसे सुनने वालों के चश्मे की पावर अलग-अलग होती है। कुछ लोग उसमें बुराई खोज लेते हैं तो कुछ लोग उससे सीख ले लेते हैं। गौरतलब है कि संत समाज के कई कथावाचकों के द्वारा भी बाबा का समर्थन किया गया है। वहीं धीरेंद्र शास्त्री के निशाने पर ईसाई मिशनरी और वामपंथी हैं। उनका कहना है कि लगातार सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। योग गुरु बाबा रामदेव के द्वारा भी धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया गया है।