उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में प्रेम विवाद के चलते संजय सोनकर ने सबिया पर गोली चलाई। घायल युवती को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। संजय ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे मोहल्ले को हिला कर रख दिया है। 25 वर्षीय संजय सोनकर ने अपने प्रेम संबंध में हुई विवाद के बाद 20 वर्षीय सबिया पर उसके घर में हमला बोल दिया और उसे गोली मार दी। घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

मुगलसराय की नई बस्ती में हुई दर्दनाक घटना

यह जानलेवा वारदात मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की नई बस्ती की है। घटना के वक्त सबिया अपने माता-पिता के बाजार जाने के कारण अकेली थी, जबकि उसकी बहन पास में मौजूद थी। इसी दौरान संजय सोनकर ने घर में घुसकर गोली चली, जिससे सबिया गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें: UP: सीतापुर में बनने वाला आधुनिक Industrial Park, हजारों को मिलेगा रोजगार

प्रेमी ने खुद को भी किया नुकसान, आत्महत्या की कोशिश

गोलियां चलाने के बाद संजय सोनकर फरार हो गया। रिपोर्टों के मुताबिक वह रामनगर थाना क्षेत्र के रामपुर में अपने रिश्तेदार के यहां जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की। उसकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी जांच में सहयोग कर रही है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल की पुष्टि हुई है।

प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंजाम, इलाके में मचा दहशत

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का विवाद माना जा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैलाई है और लोग काफी सदमे में हैं। पुलिस मामले की त्वरित जांच कर दोषियों को जिम्मेवार बनाकर कानून के कठोर पहलू दिखाने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें: आखिर ऐसा क्या हुआ? जो संभल में खुद ही मस्जिद गिराने लगे मुसलमान! जानिए पूरा मामला