- Home
- States
- Uttar Pradesh
- UP में हैरतअंगेज मंजर: मौत 12 साल के बच्चे को धड़ाधड़ मारती रही, उसे खरोंच भी नहीं
UP में हैरतअंगेज मंजर: मौत 12 साल के बच्चे को धड़ाधड़ मारती रही, उसे खरोंच भी नहीं
Chandauli News: कोई एक कटी पतंग को लूटने के लिए मौत से मुकाबल करेगा क्या? लेकिन यूपी के चंदौली जिले से एक ऐसी ही हैरतअंगेज घटना सामने आई है, जिस पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है। कैसे 12 साल के बच्चे के ऊपर से ट्रेन निकल गई और उसे एक खरोंच तक नहीं आई।

एक सूझबूझ से मौत के मुंह से लौटा लड़का
कहते हैं एक चूक आपकी जान भी ले सकती है और एक सूझबूझ आपको मौत के मुंह से बचा सकती है। यूपी के चंदौली से एक ऐसा ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां 12 साल के बच्चे के ऊपर से पूरी ट्रेन निकल गई और वह बच गया। यानि उसको एक खरोंच तक नहीं आई है।
यह शाकिंग घटना यूपी के चंदौली की
दरअसल, यह शाकिंग घटना चंदौली के सैयदराजा के वार्ड नंबर 9 की है। जहां 31 दिसंबर को 12 वर्षीय शिव नाम का बच्चा एक पतंग के कटने पर उसे लूटने के लिए रेलवे ट्रैक पर चला गया। तभी फुल स्पीड में दौड़ते हुए एक मालगाड़ी आ रही थी।
सूझबूझ से मौत को दे आया मात
बच्चे ने ट्रेन को सामने अपनी सूझबूझ दिखाई और वह अपने कान बंद करके पटरी पर लेट गया। उसके ऊपर से धड़ाधड़ मालगाड़ी गुजरती रही। लोग चिल्लाते चीखते रहे कि शिव मर गया, पता नहीं उसका क्या हाल हुआ होगा।
बच्च को जिंदा देख नहीं हुआ यकीन
मालगाड़ी निकलने के बाद मौके पर मौजूद लोग उसके पास पहुंचे तो शिव जिंदा था। वह बाल-बाल बच गया और उसे एक भी खरोंच नहीं आई थी। लोगों को उसे जिंदा देखकर यकीन नहीं हो रहा था।
क्यों लोग बोले-यह तो ईश्वर का चमत्कार
जैसे ही बच्चे के ऊपर से मालगाड़ी निलकी थी तो लोगों की सांसें थम गई थीं। लेकिन जब पूरी ट्रेन गुजरने के बाद जब बच्चा उठ खड़ा हुआ तो उन्होंने राहत की सांस ली, बोले यह तो ईश्वर का चमत्कार है।
भयावह दृश्य ने खड़े किए रोंगटे
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बच्चे शाम को पटरी से काफी दूर पतंग उड़ा रहे थे। लेकिन पतंग कटी क नब रेलवे ट्रैक की तरफ आ गई। इसी कटी पतंग को उठाने के चक्कर में शिव पटरियों पर जा पहुंचा। लेकिन जब हमने सामने से ट्रेन को देखा तो रोंगटे खड़े हो गए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

