Khajuraho News : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से खजुराहो में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां के एक रिसॉर्ट में खाना खाने से 4 कर्मचारियों की मौत हो गई और 5 की हालत गंभीर है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश के खजुराहो टूरिस्ट स्पॉट से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक लगज्री रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद कई कई कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी को गंभीर हालत में छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान 4 कर्मचारियों की मौत हो गई। वहीं 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें ग्वालियर इलाज के लिए भेजा गया है।
खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा ने लिया एक्शन
खजुराहो में इस घटना के बाद पुलिस से लेकर सरकार तक में हड़कंप मच गया है। क्योंकि इस वक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत सभी मंत्री वहां पर पहुंचे हुए हैं। वहीं खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा ने का इस मामले को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो भी कोई दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मामले की जांच कराई जाएगी।
आखिर कर्मचारियों ने खाने ऐसा क्या खाया?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी कर्मचारियों ने सोमवार रात खजुराहो के गौतम रिसॉर्ट में खाना खाया था। सभी ने रोज की तरह खाना खाया और वापस आ गए। इस खाने में आलू गोभी की सब्जी और रोटी दाल चावल शामिल थे। भोजन करने के कुछ देर बाद ही कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने लगी। किसी तरह उन्हें पास के अस्पताल भेजा गया। लेकिन जिसके बाद 4 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस से लेकर स्वास्थ्य विभाग मौके पर
वहीं इस मामले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया है। जहां स्वास्थ्य विभाग ने भोजन, पानी और किचन की साफ-सफाई से जुड़े सभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि पुलिस ने रिसॉर्ट पहुंचकर खाने के नमूने जब्त किए और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। वहीं प्रशासन ने रिसॉर्ट प्रबंधन को किचन की स्वच्छता और भोजन की क्वालिटी को लेकर सख्त निर्देश। छतरपुर जिला अस्पताल के डॉ. रोशन द्विवेदी ने बताया कि सभी मरीजों को फूड पॉइजनिंग के लक्षणों के साथ भर्ती किया गया था। शुरूआती तौर पर मरने वालों की वजह फूड पॉइजनिंग हो सकती है।
मरने वालों की पहचान
- गिरजा रजक (35)
- रोशनी रजक (35
- हार्दिक सोनी (20)
- रामस्वरूप कुशवाहा (47


