सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को मची भगदड़ में कई श्रद्धालु हताहत हो गए। इस हादसे में कुछ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे के 17 घंटे बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

 

 

25 लाख रुपए देने का ऐलान

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने न्यायमूर्ति हर्ष कुमार के नेतृत्व में एक ज्यूडिशियल जांच कमेटी बनाई जो कि धरातल स्तर पर सभी बिंदुओं की जांच करेगी। महाकुंभ भगदड़ पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- मैं इस घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदना सभी मृतकों के परिजनों के साथ है। मुख्यमंत्री ने घटना में मृतकों के परिजनों को 25 लाख की मदद की घोषणा की है। 
मुख्यमंत्री योगी ने कहा- मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं। उत्तर मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करने के लिए कल शाम 7 बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में एकत्र हुए थे। अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जिसमें 90 से अधिक लोग घायल हो गए और 30 लोगों की मौत हो गई।