गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनरल बिपिन रावत के नाम पर बने ऑडिटोरियम का उद्घाटन करते हुए समाज को जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटने वालों से सावधान रहने का संदेश दिया। सीएम ने मोदी के पंच प्रण को अपनाकर विकसित भारत बनाने की अपील की।

समाज को जोड़ना कठिन है, लेकिन तोड़ने के लिए कई ताकतें हमेशा तैयार रहती हैं। कोई जाति के नाम पर बांट रहा है, कोई भाषा और क्षेत्र के नाम पर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ऐसे तत्वों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि सत्ता पाते ही ये लोग सिर्फ अपने और अपने परिवार का विकास करते हैं, विदेशों में प्रॉपर्टी और द्वीप खरीदते हैं, जबकि देश को कमजोर करने की साजिश रचते हैं।

जनरल बिपिन रावत के नाम पर भव्य ऑडिटोरियम का लोकार्पण

सीएम योगी सैनिक स्कूल गोरखपुर में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर बनाए गए आधुनिक ऑडिटोरियम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनरल रावत की प्रतिमा का अनावरण किया और उनकी सेवा-भावना को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पित योद्धाओं को याद रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

यह भी पढ़ें: 'योगी सरकार ने बदली UP की तस्वीर, फसल का मिल रहा उचित दाम'- कृषि चौपाल में किसानों ने कहा

“विकसित भारत” के लिए अपनाएं पीएम मोदी के पंच प्रण: योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश तभी विकसित बनेगा जब हर नागरिक में भारतीयता का भाव और कर्तव्यों के प्रति सजगता होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए पंच प्रणों को जीवन में उतारने की अपील की।

  • विरासत पर गर्व - राम, कृष्ण, महाराणा प्रताप, शिवाजी जैसे महानायकों की परंपरा को सम्मान
  • गुलामी की मानसिकता का अंत - विदेशी को महान मानने की आदत छोड़ें
  • सैन्यबलों के प्रति सम्मान – हमारी सुरक्षा के लिए जवानों का समर्पण अविस्मरणीय
  • सामाजिक एकता – भेदभाव रहित राष्ट्र ही प्रगति करेगा
  • नागरिक कर्तव्य का पालन – अधिकारों से अधिक कर्तव्यों पर जोर

सीएम ने कहा कि जनरल बिपिन रावत कर्तव्य के प्रति समर्पण के सच्चे प्रतीक थे, और हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

“विदेशी आक्रांता महान नहीं हो सकता”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे लिए महाराणा प्रताप और वीर शिवाजी महान हैं। सिकंदर या अन्य विदेशी आक्रांताओं की महानता का गुणगान करना भारतीय मानसिकता नहीं हो सकता।

सैनिकों की बदौलत मिलती है चैन की नींद

सीएम योगी ने कहा कि सैनिक सीमा पर पहरा देते हैं तभी हम अपने घरों में सुरक्षित रह पाते हैं। एक व्यक्ति की गलती से पूरी फोर्स को दोषी ठहराना गलत है। हमें अपने सैनिकों और पुलिस बल का सम्मान करना चाहिए।

सैनिक स्कूल में बेटियों को भी भरपूर अवसर

सीएम ने बताया कि 2018 से सैनिक स्कूलों में बालिकाओं के आरक्षण की व्यवस्था लागू है। गोरखपुर सैनिक स्कूल में वर्तमान में 75 बालिकाएं शिक्षा और सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है।

अनुशासन ही सफलता का असली मंत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन से अनुशासन हटेगा तो दुशासन प्रवेश कर जाएगा। जनरल बिपिन रावत का अनुशासित जीवन हर युवा के लिए प्रेरणा है।

हर वर्ष मनाया जाएगा “प्रेरणा दिवस”

सीएम योगी ने सैनिक स्कूल को निर्देश दिया कि 8 दिसंबर को हर वर्ष प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाए, ताकि जनरल बिपिन रावत और देश के अन्य शहीदों की वीरगाथा नई पीढ़ी तक पहुँचे।

अतिथियों ने दिया समर्पण का संदेश

कार्यक्रम में असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा और पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनरल रावत ने भारतीय सेना को नई दिशा दी और उनका योगदान सदैव स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेगा।

यह भी पढ़ें: तीन मिनट में मौत… पीछे छिपा था ब्लैकमेलिंग वीडियो? लेडी कॉन्स्टेबल पर चौंकाने वाले आरोप