जनता दर्शन में एक बूढ़ी मां का दर्द सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। उन्होंने कानपुर के कैंसर पीड़ित युवक को तुरंत सरकारी एंबुलेंस से कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भिजवाया और बेहतर इलाज का निर्देश दिया।
शारदीय नवरात्रि के दौरान शक्ति की उपासना के बीच जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करुणामय रूप सामने आया। एक गरीब मां अपने कैंसर पीड़ित बेटे का दर्द लेकर पहुंची और सीएम योगी ने तुरंत उसे अस्पताल भिजवाकर मानवता की मिसाल कायम की। सोमवार सुबह सीएम योगी जनता दर्शन में मौजूद हुए और एक-एक कर सभी फरियादियों से मुलाकात की। हर व्यक्ति का प्रार्थना पत्र पढ़ा और अफसरों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
गरीब मां की भावुक अपील सुन सीएम योगी हुए द्रवित, तुरंत कराया इलाज का इंतजाम
कानपुर की बुजुर्ग महिला ने रोते हुए कहा—"महाराज, मेरे बेटे को कैंसर है, हम गरीब हैं इलाज नहीं करा पा रहे।" महिला की पीड़ा ने सीएम योगी को भावुक कर दिया और तुरंत बेटे को एंबुलेंस से स्पेशियालिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भेजवाया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मौके से ही कैंसर पीड़ित युवक को सरकारी एंबुलेंस में बिठाया गया और लखनऊ के कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भेजा गया, जहां उसका इलाज शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें: UP: पोलियो से जंग जीतकर बनीं हज़ारों महिलाओं की सहारा: हिना नाज़ की कहानी
नर सेवा ही नारायण सेवा: 25 करोड़ जनता को परिवार मानते हैं सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य हर व्यक्ति के सुख-दुख में साथ देना है। “हम नर सेवा को नारायण सेवा मानते हैं और हर जरूरतमंद को इलाज व सहायता दी जाएगी।”जनता दर्शन में अवैध निर्माण, पुलिस-प्रशासन और बिजली-राजस्व से जुड़े मुद्दे भी रखे गए। सीएम योगी ने सभी पर अफसरों को तत्काल और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
बच्चों संग अपनापन दिखाया सीएम योगी ने, चॉकलेट देकर किया दुलार
जनता दर्शन में आए छोटे बच्चों को सीएम योगी ने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और चॉकलेट-टॉफी भी बांटीं। बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
यह भी पढ़ें: पहली बार दिखे हाई-टेक दमकल वाहन और फायर फाइटिंग रोबोट, लोगों ने की तारीफ
