सार

नोएडा के नाले में मिले मानव अंग को लेकर अब दिल्ली कनेक्शन भी सामने आ रहा है। घटना को लेकर पुलिस की टीम पड़ताल में जुटी हुई है और मामले का जल्द खुलासा करने का प्रयास जारी है।

नोएडा: नाले में मानव अंग मिलने के बाद ट्रांस जेंडर एंगल से भी जांच को शुरू करने पर दिल्ली कनेक्शन सामने आ रहा है। शनिवार को दिल्ली के सराय काले खां में रेपिड मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट के पास भी शव के कुछ टुकड़े मिलें। मामले को लेकर स्थानीय थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है। हालांकि वहां मिला अंग महिला का है या पुरुष का इस बारे में भी जांच जारी है।

दिल्ली में मिले शव के टुकड़े, रवाना हुई नोएडा की टीम

रेपिड मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट के पास मिले मानव अंग मामले को नोएडा में मिले मानव अंग केस से जोड़कर देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि बीते गुरुवार को फेज वन कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर आठ में स्थित फर्नीचर फैक्ट्री के बाहर नाले में मानव अंग मिले थे। स्थानीय लोगों के अनुसार पॉलिथीन में मानव अंग में दो पैर और एक हाथ के अलावा कुछ लोथड़े भी बरामद किए गए थे। दिल्ली से सामने आई घटना के बाद नोएडा पुलिस की एक टीम भी दिल्ली के लिए रवाना हुई है।

सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुटी पुलिस

वहीं शनिवार को जब दिल्ली में पॉलिथीन में महिला के शव के टुकड़े मिलने की जानकारी मिली तो दोनों ही मामलों को जोड़कर देखा गया। इन दोनों ही घटनाओं में काफी समानताएं भी सामने आईं। जिसके बाद नोएडा पुलिस अब दिल्ली पुलिस के भी संपर्क में है। दोनों ही घटनाओं की तफ्तीश में लगे अधिकारी एक दूसरे से जानकारी साझा कर रहे हैं। वहीं इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि दिल्ली में जो मानव अंग मिले हैं उनका कोई कनेक्शन नोएडा मामले से तो नहीं है। एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि दिल्ली में मानव अंग मिलने की सूचना पर नोएडा पुलिस की एक घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। वहीं इस बीच पुलिस ने नोएडा में नाले के पास एक किमी के अंदर लगे सात सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी पड़ताल की गई।

उमेश पाल हत्याकांड: जानिए कौन है सद्दाम, जिसकी गिरफ्तारी के बाद खुलेंगे अतीक के भाई अशरफ के कई राज