सार
कानपुर: इज़राइल में बनी तकनीक से उम्र कम करने का झांसा देकर कई लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवा दंपत्ति के खिलाफ कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, इस दंपत्ति ने लोगों से 35 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ठगी की है।
राजीव कुमार दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने लोगों से वादा किया था कि इज़राइल से लाई गई एक खास मशीन से इलाज कराके 60 साल के बुजुर्ग को 25 साल का जवान बनाया जा सकता है। इस दंपत्ति ने कानपुर में 'रिवाइवल वर्ल्ड' नाम से एक थेरेपी सेंटर खोला था। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्हें बताया गया था कि यहाँ ऑक्सीजन थेरेपी दी जाती है, जिससे जवानी वापस लाई जा सकती है। 10 सेशन वाले एक पैकेज की कीमत 6000 रुपये थी। वहीं, तीन साल के पैकेज के लिए 90,000 रुपये लिए जाते थे।
दंपत्ति कानपुर में किराए के मकान में रहता था। उन्होंने लोगों को बताया कि प्रदूषण के कारण उम्र बढ़ती है और ऑक्सीजन थेरेपी से कुछ ही महीनों में जवानी वापस पाई जा सकती है। शिकायत दर्ज कराने वालों में से एक रेणु सिंह ने बताया कि उन्हें 10.75 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि सैकड़ों लोग इस ठगी का शिकार हुए हैं और दंपत्ति ने लोगों से कुल 35 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ठगी की है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि दंपत्ति विदेश भाग गया है।