सार

वाराणसी में देव दीपावली भव्य तरीके से मनाई जा रही है। घाट से लेकर मंदिर तक 21 लाख दिए जलाए जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ काशी पहुंच गए हैं। वहीं देव दीपावली देखने के लिए 8-10 लाख श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है।

काशी. उत्तर प्रदेश की वाराणसी में देव दीपावली धूमधाम से मनाई जा रही है। 21 लाख दीपों को 100 से ज्यादा घाट और कुंड में सजा दिया गया है। घाट से लेकर मंदिर तक जगह-जगह रंगोली बनाई गई है। जहां देखे वहां पर भगवान भोले नाथ के नाम का जप-तप किया जा रहा है। खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वारणसी पहुंच गए हैं। बता दें कि इस देव दीपावली देखने के लिए 8-10 लाख श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है।

पूरी काशी का नजारा देखते ही बन रहा

दरअसल, काशी में देव दीपावली के मौके पर 80 घाटों और गंगा की रेती में दीपक जलाए गएं हैं। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती होगी। इसके बाद लाइटिंग और 3D लेजर शो होगा। सीएम योगी दीपक जलाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। इस वक्त वाराणसी के सभी घाटों को नजारा देखते ही बनता है। चारों तरफ सिर्फ दीपक और लाइट जगमगा रही है। वहीं देव दिपावली के मौके पर काशी में10 लाख लोगों ने स्नान किया है।

 

 

70 देशों के राजदूत देव दिवाली देखने पहुंचे

बता दें कि वाराणसी की इस देव दिवाली को देखने के लिए 70 देशों के राजदूत और 150 विदेशी डेलीगेट्स बनारस पहुंच गए हैं। सभी विदेश मेहमान सीएम योगी के साथ दीपावली देखेंगे। 8 से 10 लाख पर्यटकों के आने का अनुमान है। विदेशी मेहमानों की यात्रा का आयोजन विदेश मंत्रालय ने किया है। जिसके लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

कार्तिक पूर्णिमा पर यह दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा

वे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक तरफ जहां मिट्टी के दीये जलाते हुए देखेंगे। तो वहीं ऐतिहासिक शहर वाराणसी में गंगा आरती आज और भी भव्य तरीके से होगी। गंगा घाट पर लेज़र शो के जरिए श्री काशी विश्वनाथ धाम पर काशी का महत्व और कॉरिडोर के निर्माण संबंधित जानकारी लेज़र शो के माध्यम से दिखाई जाएगी। बता दें कि देव दीपावली पर वारणासी में सभी होटल, गेस्ट हाउस, नाव, बजड़ा, बोट व क्रूज लगभग पहले से बुक और फुल हो गए हैं

सीएम योगी ने 'देव-दीपावली' की दी बधाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को पावन पर्व 'देव-दीपावली' की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने कहा-बाबा श्री विश्वनाथ की कृपा और माँ गंगा के आशीर्वाद से यह दिव्य पर्व सभी के जीवन को आशा, उत्साह, आस्था, आरोग्यता और सद्भावना के आलोक से आलोकित करे, यही अभिलाषा है।