UP NEWS : एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। गाजियाबाद में यूपी एसटीएफ और दिल्ली-हरियाणा पुलिस की साझा कार्रवाई और मुठभेड़ में दोनों शूटर मारे गए।

Disha PataniHouse Firing Case : बरेली (उत्तर प्रदेश). एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में यूपी पुलिस और एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। दो शूटर्स को आज गाजियाबाद में एनकाउंटर में मार गिराया। बताया जाता है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी, लेकिन बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों आरोपी ढेर हो गए।

कौन हैं दिशा पाटनी के घर पर फायंरिग करने वाले शूटर्स

यूपी पुलिस ने जिन दो शूटर का एनकाउंटर वह दोनों ही हरियाणा के रहने वाले थे। एक शूटर रवीन्द्र उर्फ कल्लू निवासी कहनी, रोहतक का रहने वाला था तो वहीं दूसरा आरोपी अरुण गोहना रोड, सोनीपत का निवासी । यूपी एसटीएफ ने बताया कि दोनों बदमाश कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य थे। जिनके खिलाफ यूपी हरियाणा और दिल्ली में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें-'8-10 गोलियां चलीं, मेरा कुत्ता भौंकने लगा और मैं..' गोलीबारी पर दिशा पटानी के पिता ने क्या बताया

सीएम योगी ने दिशा पाटनी से किया वादा निभाया

घर पर फायरिंग के बाद दिशा पाटनी का परिवार घबरा गया था, वह दहशत में आ गए थे। हमले के बाद एक्ट्रेस के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बात की थी और उन्हें भरोसा दिलाया था कि जल्द से जल्द फायरिंग करने वाले आरपियों को पुलिस पकड़कर सजा देगी। साथ ही परिवार की सुरक्षा का ख्याल रखने का भी आश्वासन दिया था। 

जानिए क्यों और कब हुआ था एक्ट्रेस के घर पर हमला

बता दें कि दिशा पाटनी के घर पर फायंरिग की घटना 12 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे के आसपास की है। जहां बाइक सवार दो हमलावरों ने बरेली में दिशा पटानी के घर पर करीब 9 से 10 राउंड फायरिंग की थी। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली थी। हमले की वजह दिशा की बहन खुशबू पटानी द्वारा कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर की गई अभद्र टिप्पणी बताई थी।

Ghaziabad Encounter: मारे गए दिशा पटानी के घर पर गोली चलाने वाले दो बदमाश, STF के साथ हुई मुठभेड़