सार

यूपी के मैनपुरी में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की टीम ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हालांकि दो बदमाश भागने में कामयाब रहें।

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ सामने आई। यहां पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दौरान 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जबकि 2 बदमाश भागने में कामयाब रहें। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि मुखबिर से बदमाशों के होने की सूचना टीम को मिली थी जिसके बाद मौके पर दबिश दी गई। हालांकि इसी बीच बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर हमला भी कर दिया। जिसके बाद मुठभेड़ में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश को लगी गोली

आपको बता दें कि घटना मैनपुरी के कुरावली कस्बे से सामने आई। यहां बदमाशों के होने की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची हुई थी। हालांकि पुलिस को देखते ही बदमाशों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया। जवाबी कार्रवाई के दौरान ही एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश कई मामलों में वांछित थे और पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में लगी हुई थी। इसी बीच देर रात इनको लेकर सूचना मिलने के बाद टीम ने दबिश दी थी।

अवैध हथियार और आभूषण भी पुलिस ने किए बरामद

मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि मोहम्मद हासिम नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मौके से 2 मोटरसाइकिल, अवैध हथियार, आभूषण और कारतूस भी बरामद किए है। इस दौरान मोहम्मद हुसैन, जॉनी, कलाम, अभय को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मौके से फरार हुए इरफान और आशीष की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही हैं।

अयोध्या: राम मंदिर खुलने से पहले CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, भक्तों के लिए किए जा रहे खास इंतजाम