गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर लगने वाले खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने सभी कार्य 20 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। सुरक्षा, सफाई, यातायात, स्वास्थ्य सेवाओं, स्पेशल ट्रेन और बसों की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले की सभी तैयारियां 20 दिसंबर तक हर हाल में पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में उन्हें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
गोरखनाथ मंदिर में बैठक कर समीक्षा
शनिवार को मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में महापौर और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि यह मेला केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार, नेपाल और देश-दुनिया के लाखों सनातन धर्मावलंबियों की आस्था से जुड़ा है। इसलिए मेले में सभी बुनियादी सुविधाएं उत्कृष्ट हों। उन्होंने बताया कि दूरदर्शन और आकाशवाणी के माध्यम से मेले का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा, जिससे दूर रहने वाले लोग भी वर्चुअल रूप से शामिल हो सकें।
अधूरे कार्य जल्द पूरा करने के आदेश
सीएम योगी ने विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि सभी अधूरे कार्य तुरंत पूरे किए जाएं। उन्होंने मेले में साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा इसे जीरो वेस्ट इवेंट बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, मेला क्षेत्र में पर्याप्त स्थायी और अस्थायी प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने और मंदिर मार्ग की सभी स्ट्रीट लाइटों की समय रहते जांच व मरम्मत करने के लिए कहा।
श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके लिए रेलवे प्रशासन से समन्वय कर विभिन्न स्टेशनों से ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने स्पेशल ट्रेनों की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से इलेक्ट्रिक सिटी बसों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों तक बस सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग अभी से बसों की तैयारी शुरू करे। ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालुओं को आसानी से मेला पहुंचने की सुविधा मिले। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किस स्थान से मेला स्पेशल बसें चलेंगी, इसकी जानकारी व्यापक रूप से लोगों तक पहुंचे।
शीतलहर के बीच अलाव की व्यवस्था
सीएम योगी ने कहा कि मेला अवधि के दौरान ठंड बढ़ जाती है, इसलिए शहर में पर्याप्त संख्या में अलाव जलाने की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए वन विभाग को पर्याप्त लकड़ी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सुरक्षा-व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन सर्वोपरि
मुख्यमंत्री ने कहा कि खिचड़ी मेले में सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत मजबूत होनी चाहिए। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस तैनात हो और महिला हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाए। उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी कंट्रोल रूम से करने, पर्याप्त CCTV कैमरे लगाने और PA सिस्टम से लगातार आवश्यक जानकारी प्रसारित करने को कहा। भीड़ नियंत्रण के लिए NCC और सिविल डिफेंस की सहायता लेने के भी निर्देश दिए।
यातायात प्रबंधन की विस्तृत तैयारी
सीएम योगी ने कहा कि यातायात पुलिस और होमगार्ड्स की पर्याप्त तैनाती हो। वाहनों की पार्किंग और डायवर्जन की योजना अभी से तैयार कर ली जाए। CCTV से यातायात की लगातार निगरानी भी की जाए।
सड़कों की मरम्मत और स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट मोड पर
नगर निगम, गोरखपुर विकास प्राधिकरण और PWD को सभी सड़कों की समयबद्ध मरम्मत का जिम्मा सौंपा गया। स्वास्थ्य विभाग को भी मेले के दौरान पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा और सभी अस्पतालों को आपात स्थिति के लिए तैयार रखने को कहा गया है।
रैन बसेरों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित
सीएम योगी ने कहा कि कोई भी श्रद्धालु खुले में न सोए। सभी रैन बसेरों में पर्याप्त बिस्तर, कंबल और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कर दी जाए। उन्होंने श्रद्धालुओं के भोजन के लिए कम्युनिटी किचन और भंडारों के आयोजन को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया।
दुकानों की इलेक्ट्रिक सेफ्टी और खाद्य सुरक्षा की जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले में लगने वाली सभी अस्थायी दुकानों की समय रहते इलेक्ट्रिक सेफ्टी जांच कर ली जाए। झूलों की सुरक्षा की भी सही जांच हो। मेले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए सैंपल टेस्ट कराए जाएं ताकि कोई मिलावटी और असुरक्षित खाद्य सामग्री न बेची जाए।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एडीजी जोन मुथा अशोक जैन, कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीआईजी एस. चिनप्पा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी राजकरन अय्यर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन सहित प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, बिजली और अन्य विभागों के लगभग 20 वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


