10:55 AM (IST) Aug 03
सपा सांसद एसटी हसन बोले-हाईकोर्ट का फैसला मानेंगे

इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा "जब अदालत ने फैसला दिया है तो हम उसका पालन करेंगे। सभी लोग इसे मानेंगे। सर्वे होगा। बस उस संरचना को कोई नुकसान नहीं पहुंचे हम तो यही चाहते हैं।"

 

10:48 AM (IST) Aug 03
वाराणसी कोर्ट ने 21 जुलाई को दिया था सर्वे का आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 27 जुलाई को एएसआई सर्वे के खिलाफ याचिका पर अपना फैसला 3 अगस्त तक सुरक्षित रख लिया था। 21 जुलाई को वाराणसी कोर्ट ने एएसआई को सर्वे का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर खुदाई की जा सकती है। सर्वे वजूखाना और उसमें मिले शिवलिंग का नहीं होगा। इसपर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले रोक लगाई गई थी।

वाराणसी कोर्ट के आदेश पर ASI ने 24 जुलाई को सर्वे शुरू किया था, लेकिन मुस्लिम पक्ष उसी दिन सुप्रीम कोर्ट चला गया। कोर्ट ने सर्वे पर अस्थायी रोक लगाते हुए मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेज दिया था। मस्जिद समिति के वकील ने आशंका व्यक्त की थी कि सर्वे और खुदाई से संरचना को नुकसान होगा। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया है कि सर्वे से किसी भी तरह से संरचना में बदलाव नहीं होगा।

10:35 AM (IST) Aug 03
केशव प्रसाद मौर्य बोले- सर्वे से सामने आएगी सच्चाई

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, "मैं कोर्ट के फैसले का हृदय से स्वागत करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि सर्वे के माध्यम से सच्चाई बाहर आएगी। श्री राम जन्म भूमि की तरह ज्ञाणवापी विवाद का भी हल होगा। शिव भक्तों की जो मनोकामना है वह पूरी होगी।"

 

10:25 AM (IST) Aug 03
हाईकोर्ट ने कहा-जिला कोर्ट का फैसला प्रभावी है

विष्णु जैन ने कहा, "आज हाईकोर्ट ने अंजुमन इस्लामिया की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने यह कह दिया है कि आर्कियोलॉजिकल सर्वेक्षण ऑफ इंडिया (Archaeological Survey of India) द्वारा सर्वे होना चाहिए। जिला कोर्ट का फैसला तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो चुका है। कोर्ट ने हमारी दलीलों को माना है। हमारे कहा है कि वैज्ञानिक तरीके से सर्वे होगा। ASI ने शपथपत्र दिया था। कोर्ट ने कहा कि ASI के शपथपत्र पर भरोसा नहीं करने का कोई मतलब नहीं है। मुझे लगता है कि सर्वे शुरू होना चाहिए। सच या झूठ जो भी है वह कोर्ट के सामने आना चाहिए।"

 

10:17 AM (IST) Aug 03
हिंदू पक्ष के वकील बोले-हाईकोर्ट ने अस्वीकार्य की मुस्लिम पक्ष की दलीलें

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की दलीलों को अस्वीकार्य कर दिया है। हाईकोर्ट ने वाराणसी कोर्ट के फैसले को माना है। हाईकोर्ट में ASI ने कहा था कि सर्वे से ज्ञानवापी मस्जिद को कोई नुकसान नहीं होगा। खुदाई नहीं की जाएगा। अगर खुदाई की जरूरत होगी तो हाईकोर्ट से इसके लिए आदेश लिया जाएगा। हाईकोर्ट ने ASI की बातों पर यकीन किया है।

10:12 AM (IST) Aug 03
मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष द्वारा लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट के आदेश को लागू करने का फैसला किया है। आज से सर्वे को लेकर वाराणसी कोर्ट का फैसला लागू हो गया है। अब किसी भी समय सर्वे शुरू किया जा सकता है।