सार
सुमेरपुर नगर पंचायत की सीट इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। यहां पिता, बेटा, पति, पत्नी और सगे भाई तक मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोंका। अध्यक्ष पद के लिए ही 40 उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें 10 महिला प्रत्याशी भी हैं।
हमीरपुर : यूपी नगर निकाय चुनाव की तस्वीर (UP Nagar Nikay Chunav Result 2023) पूरी तरह साफ हो गई है। बीजेपी ने बाकी पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए अधिकतर सीटों पर कब्जा जमा लिया है। पूरे प्रदेश की 17 की 17 मेयर पद बीजेपी के खाते में जनता ने डाल दिए हैं। हमीरपुर में नगर पालिका परिषद की तीन और नगर पंचायत की चार सीटों के चेयरमैन और 124 वार्डों के सभासदों के भाग्य का फैसला जनता ने कर दिया है। सुमेरपुर नगर पंचायत सीट (Hamirpur Sumerpur Nagar Panchayat Result 2023) पर हर किसी की सबसे ज्यादा नजर थी। यह सीट चर्चा का विषय इसलिए बना हुआ है क्योंकि यहां अध्यक्ष पद के लिए 40 उम्मीदवार मैदान में उतरे। इनमें 10 महिला प्रत्याशी की किस्मत भी दांव पर थी। इस सीट पर अपने ही रिश्तेदारों के खिलाफ प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे।
नगर पंचायत सुमेरपुर में किसी प्रतिष्ठा दांव पर
सुमेरपुर नगर पंचायत में 11 मई को दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी। कुल, 36 हजार 886 मतदाताओं ने 40 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। इसमें 19 हजार 996 पुरुष मतदाता और 16 हजार 890 महिला मतदाताओं ने वोट डाले।
हमीरपुर निकाय चुनाव का फाइनल रिजल्ट 2023
हमीरपुर नगर पालिका- बीजेपी प्रत्याशी कुलदीप निषाद ने निर्दलीय संजय साहू को 4,210 वोटों से हराया।
मौदहा नगर पालिका- बसपा प्रत्याशी मुहम्मद रजा ने बीजेपी के बाल्मिकी गोस्वामी को 4,950 वोटों से मात दी।
राठ नगर पालिका- बीजेपी उम्मीदवार श्रीनिवास बुधौलिया ने सपा प्रत्याशी दानिश खान को 2,740 वोटों से शिकस्त दी।
हमीरपुर नगर पंचायतों का रिजल्ट 2023
कुरारा नगर पंचायत- बीजेपी प्रत्याशी आशारानी कबीर ने आम आदमी प्रत्याशी आशा देवी को 130 वोटों से हरा दिया है।
सुमेरपुर नगर पंचायत- कांग्रेस कैंडिडेट धीरेंद्र शिवहरे ने निर्दलीय प्रत्याशी महेश गुप्ता को 2,036 वोटों से मात दी।
गोहाण्ड नगर पंचायत- बीजेपी उम्मीदवार अनीता सतेन्द्र राजपूत ने बसपा प्रत्याशी कल्पना जीतेंद्र राजपूत को 1,039 वोट से हरा दिया है।
सरीला नगर पंचायत- भाजपा के पवन अनुरागी ने निर्दलीय प्रत्याशी रमेश पासवान को 601 मत से शिकस्त दी।
हमीरपुर नगर पालिका रिजल्ट 2023
जिले में तीन नगर पालिका सीटों पर मतगणना हुई। दो सीटें बीजेपी के पास और एक सीट बसपा के पास गई। 4 नगर पंचायतों सीटों में तीन पर भाजपा का कब्जा और एख कांग्रेस के पास गई। कुल 7 सीटों में से 5 पर बीजेपी की जीत हुई।