सार
वाराणसी में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। दिल दहलाने वाला यह हादसा फूलपुर के करखियांव में सुबह 4.30 बजे हुआ, जब ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई।
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार(4 अक्टूबर) तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। दिल दहलाने वाला यह हादसा फूलपुर के करखियांव में सुबह 4.30 बजे हुआ, जब ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 साल का एक बच्चा चमत्कारिक रूप से बच गया, जबकि कार में सवार अन्य 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग पीलीभीत के हैं।
वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, पढ़िए 10 बड़ी बातें
1. पुलिस के अनुसार पीलीभीत का एक परिवार दर्शन करने वाराणसी आया था। जब ये लोग दर्शन कर जौनपुर लौट रहे थे, तभी वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर उनकी कार ट्रक से जा भिड़ी।
2. हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए सबसे पहले पहुंचे। उन्होंने कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
3. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। कहा जा रहा है कि सभी आठों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
4. मरने वालों की पहचान पीलीभीत के थाना माधोटांडा स्थित रुद्रपुर निवासी विपिन यादव और इनकी मां गंगा यादव, रुद्रपुर के महेंद्र वर्मा और इनकी पत्नी चंद्रकली, माधोटांडा के धरमगदपुर निवासी राजेंद्र यादव शामिल हैं। अन्य मृतकों की शिनाख्त शुरुआत में नहीं हो पाई थी।
5. हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह डैमेज हो गई थी। शवों को निकालने राड से कार का दरवाजा तोड़ना पड़ा।
6. आसपास के गांववालों ने कार में फंसे शवों को बाहर निकालने की कोशिश की, मगर आसानी से शव नहीं निकाले जा सके।
7.कार में आगे और बीच में बैठे लोगों के शव कार के पार्ट्स काट कर निकाले जा सके। लोहे की राड से का का दरवाजा तक तोड़ना पड़ा। घायल बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
8. इस सड़क हादसे पर CM योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करके संवेदनाएं व्यक्त की गईं।
9. tweet के जरिये योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के अच्छे इलाज के लिए कहा है। उन्होंने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
10. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर हादसे की वजह क्या है? हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया था।
यह भी पढ़ें
earthquake alert: किसने दी चेतावनी कि उत्तर प्रदेश में फिर से आ सकता है तेज भूकंप?
UP Weather Report: यूपी के कुछ हिस्सों सहित MP, छग और बिहार में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट