CM योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ में 42 से अधिक लोगों से मिलकर उनकी समस्याएँ सुनीं। पुलिस मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए। जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया और बच्चों से स्नेहपूर्वक मुलाकात कर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने हर पीड़ित का आवेदन स्वयं लिया और उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।
पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री ने जनपद में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस से जुड़े हर मामले में निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही पुलिस आयुक्त, एडीजी, एसएसपी और एसपी को जनसमस्याओं की लगातार निगरानी करने को कहा गया।
42 से अधिक लोगों ने रखी अपनी फरियाद
‘जनता दर्शन’ में 42 से ज्यादा फरियादी पहुंचे। सीएम ने सभी से बातचीत की, उनकी परेशानियाँ सुनीं और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में कई जमीनी विवाद, राजस्व और पुलिस से संबंधित शिकायतें सामने आईं, जिन पर सीएम ने तुरंत निर्देश दिए।
जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता का भरोसा
कार्यक्रम में दो पीड़ितों ने अतिरिक्त आर्थिक मदद की मांग की। मुख्यमंत्री ने दोनों को सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और चिकित्सा जैसे मामलों में नियमित रूप से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने पीड़ितों से उपचार का अनुमान (एस्टिमेट) जमा करने को कहा ताकि मदद तुरंत दी जा सके।
बच्चों से अपनापन भरी मुलाकात
‘जनता दर्शन’ में कुछ बच्चे भी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्नेहपूर्वक दुलारा, उन्हें चॉकलेट दी और उनका हालचाल पूछा। सीएम योगी ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और भविष्य में अच्छा नाम कमाने का आशीर्वाद दिया।


